डीएनए हिंदी: गर्मियों के मौसम में अक्सर बियर पीने वालों की तदाद बढ़ जाती है. शराब के ठेके हो या बड़े लॉन्ज  बियर के शौकीन भर-भर के जाम छलकाते हैं और झाग वाली बियर का मजा लेते हैं.  बियर पीते समय क्या आपने कभी सोचा भी होगा कि बियर आखिर कैसे बन रही है? अधिकतर बियर बनाने वाली कंपनी गेहूं, जौं या अन्य मौटे अनाज, फल आदि को फरमेंट प्रक्रिया के माध्यम से बनाती हैं. हालांकि कुछ एक कंपनियां ऐसी भी हैं जो बीयर में मानव के पेशाब का प्रयोग करती हैं. आपको ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा पर यह बात सच है. आइए समझते हैं कौन-सी कंपनियां हैं जो पेशाब का प्रयोग बियर के लिए कर रही हैं.

urine made beer

दरअसल साल 2017 में एक डेनिश कंपनी नोरेब्रो ब्रायघस ने अपने नवीनतम बियर उत्पाद का उत्पादन करने के लिए मानव मूत्र का उपयोग किया था. हालांकि जब ये बात सामने आई तो कई कंपनियों ने अपनी मार्केटिंग में इस बात का भरपूर फायदा उठाया और ये बताने की कोशिश की गई कि ये बीयर बहुत ही खराब है कोई कैसे मानव पेशाब का प्रयोग कर सकता है? नोरेब्रो ब्रायघस शराब कंपनी के प्रबंध निदेशक हेनरिक वांग ने उस समय बताया कि, "जब लोगों ने पहली बार सोचा कि हम मानव पेशाब को छान रहे हैं और इसे बीयर में एक घटक के रूप में जोड़ रहे हैं, तो इस बात ने हमें खूब हंसाया, वे आगे बताते हैं कि हमारा एकमात्र उद्देशय था कि जिस पेशाब को सीवर और गटर में बहा दिया जाता है उसको रिसाइकल करना. इसलिए हमने जौं के खेत के लिए खाद के रूप में 50,000 लीटर से ज्यादा पेशाब का उपयोग किया. इससे फर्टिलाइजर की जगह इसके प्रयोग से  फसल अच्छी हुई, इसलिए हमने इस प्रोडक्ट को पिनसर नाम दिया और बियर ब्रांड दिया, बाद में इसको पिल्सनर बियर कैटेगरी में पहचान मिली".

फसलों के लिए उर्वरक बेहतर हैं या मानव पेशाब?
साल 2012 में  रिच अर्थ इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला परीक्षणों में पाया कि आर्टिफिशियली नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वाले उर्वरकों की अपेक्षा मानव मूत्र क प्रयोग से उगाई जाने वाली फसलों का उत्पादन दोगुना था. इसके अलावा केमिकल रसायनों की अपेक्षा मूत्र से होने वाली फसलों की हेल्थ भी अपेक्षाकृत अच्छी थी.
beer made from human urine

बड़े ब्रांड भी बना रहें हैं पिल्सनर बियर
आपको बता दें कि आज कई सारी शराब कंपनियां मानव पेशाब का प्रयोग कर रही हैं. रासायनिक उर्वकों की अपेक्षा मूत्र के प्रयोग से फसल दोगुना होती है. यही कारण है कि आज पिल्सनर(Pilsner)  नाम की कैटेगरी से कई सारी बीयर कंपनियां बीयर बेच रही है. इन बियर को पीने वालों की भी अलग ही तदाद है और उन्हें ये कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आ रहा है. हालांकि हर देश में इस तरह की बीयर नहीं बिकती ये कुछ खास चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध है. 

ये भी पढ़े: Health Effects of Tandoori Food: तंदूरी चिकन खाने से पहले जरूर जान लें ये बातें, वरना सेहत पर पड़ सकते हैं दुष्प्रभाव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
beer made from human urine called pilsner also know the process how beer is made
Short Title
मानव के पेशाब से बन रही है ये बियर, पीने से पहले जान लें इनके नाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Beer made from Human Urine
Date updated
Date published
Home Title

Sewerage to the Brewery: बियर पीने के शौकीन हो जाइए सावधान, मनुष्य के पेशाब से बन रही है ये Beer