डीएनए हिंदी: आजकल ज्यादातर लोग घर की छत, आंगन या बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए गमले में हरा-भरा पौधा लगाते हैं. ये पौधे आस-पास के वातावरण को भी शुद्ध रखते हैं (Houseplants). लेकिन, इन पौधों को घर में उगाना और उनकी देखभाल करना बेहद (Best Gardening Tips) मुश्किल भरा टास्क होता है (Best Gardening Tips). क्योंकि, घर में लगे पौधों की अगर अच्छी तरह से देखभाल न किया जाए तो वो कुछ ही समय में सूख जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपनी बगिया को बहुत ही कम दिनों में खूबसूरत और हरा-भरा बना सकते हैं. अगर आप प्लांट लवर हैं या हाल-फिलहाल ही (Home Gardening) गार्डनिंग का शौक लगा है, तो ये आसान हैक्स आपके बहुत काम आएंगे. 

घर के बाहर लगे पौधों को ऐसे दें पानी

इसके लिए एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें पानी भरें और फिर एक रस्सी लेकर उसका एक सिरा बर्तन में भरे पानी में डुबाएं और दूसरा गमले में डालें. इससे रस्सी के जरिए पानी धीरे-धीरे पौधे को मिलता रहेगा. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

दालचीनी से ऐसे तैयार करें नेचुरल पेस्ट कंट्रोल

दालचीनी में मौजूद एंटी-फ़ंगल गुण कीड़ों-मकोड़ों से पौधों को बिना नुक़सान पहुंचाए बचाते हैं. इसके साथ ही इसका तेज गंध मक्खी-मच्छरों सहित पौधों को नष्ट करने वाले कई दूसरे कीड़ों को भी दूर रखता है.

एलोवेरा का इस्तेमाल 

एलोवेरा से जेल निकालने के बाद उसकी पत्तियों को फेंकने के बजाय उसमें उस पौधे का तना डालें, जिसे आप अपने घर में लगाना चाहते हैं. इसके बाद जब पौधे के तने में एलोवेरा का जेल लग जाए तो उसे ज़मीन में लगा दें और आवश्यकतानुसार पानी देते रहें. इससे आपका पौधा जल्दी ग्रो करेगा. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

अंडे के छिलके का इस्तेमाल 

अंडे के छिलके को भी न फेकें. क्योंकि, इसका इस्तेमाल आप सीड स्टार्टर की तरह कर सकते हैं. इसके लिए अंडे के छिलकों को साफ़ करके सुखा लें और फिर उसमें थोड़ी मिट्टी डालकर उसमें बीज डालें. इसके बाद ऊपर से थोड़ी और मिट्टी डालकर ढंक दें और जहां पर सूरज की रोशनी आती हो इसे वहां रखें. इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालते रहें. जब पौधा अंकुरित होने लगे तो उसे गमले में रोप दें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
basic gardening tips and tricks growing plants flower at home waste egg aloe vera cinnamon compost
Short Title
इन आसान टिप्स एंड ट्रिक्स से बागवानी करना हो जाएगा आसान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gardening Tips
Caption

इन आसान टिप्स एंड ट्रिक्स से बागवानी करना हो जाएगा आसान

Date updated
Date published
Home Title

इन आसान टिप्स एंड ट्रिक्स से बागवानी करना हो जाएगा आसान, घर फूलों से रहेगा गुलजार