डीएनए हिंदीः Homemade Face Pack For Instant Glow And Fairness- केला सेहत और स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. बता दें कि इसमें पोटैशियम, कैल्शियम और जिंक भरपूर मात्रा में (Best Banana Face Packs) पाए जाते हैं, जो  डेड स्किन सेल्स को साफ कर चेहरे पर निखार लाते हैं. इसके अलावा पोटैशियम स्किन सेल्स में ऑक्सीजन और ब्लड दोनों के फ्लो को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे स्किन (Banana Benefits For Skin) ग्लोइंग बनती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की स्किन के लिए केला किसी वरदान से कम नहीं है. इसे चेहरे पर कुछ खास चीजों के साथ मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे झुर्रियों से भी छुटकारा (Banana Face Pack For Glowing Skin) मिलता है. आइए जानते हैं घर पर केले का फेस पैक कैसे बनाएं...

केला-ओट्स फेस पैक (Banana Oats Face Pack For Glowing Skin)

केला और ओट्स का फेस पैक चेहरे की रंगत सुधारने में मदद करता है. इस खास फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स का पाउडर बना लें और फिर इस पाउडर में पके केले को मैश कर डालें. इसके बाद इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर मसाज करें और करीब 10 मिनट बाद धो लें. इससे चेहरे के दाग-धब्बे गायब होंगे और फेस ग्लोइंग नज़र आने लगेगा. 

Hing For Skin: चेहरे पर रोज लगाएं किचन में रखी ये एक चीज, दाग-धब्बे और झुरियों से जल्द मिलेगा निजात

केला-शहद फेस पैक (Banana Honey Face Pack For Glowing Skin)

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक पके केले को मैश कर लें और अब उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें और फिर लगभग 15 मिनट बाद धो लें. यह फेस पैक बहुत ही कमाल का है, इससे ड्राइनेस दूर होता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है. 

केला-दूध फेस पैक (Banana Milk Face Pack For Glowing Skin)

चेहरा को चमकाने के लिए आप केले और दूध का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले केले को मैश कर लें फिर इसमें कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाएं. इसके बाद इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे पर लगा लें. इसे लगाने के लगभग 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे झुर्रियां की समस्या दूर होगी और चेहरा ग्लो करने लगेगा. 

गुनगुने पानी के साथ खा लें ये गर्म मसाले का पाउडर, खून में घुला कोलेस्ट्राल निकलेगा बाहर

केला-दही फेस पैक (Banana Curd Face Pack For Glowing Skin)

चेहरे की झुर्रियां और दाग-धब्बे से राहत पाने के लिए आप केले और दूध का फेस पैक लगा सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक केला को मैश करें और फिर इसमें संतरे का रस और दही डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. लगाने के करीब 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे आपको चेहरे पर निखार नजर आएगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
banana face mask for glowing skin can treat wrinkles pigmentation banana honey milk homemade face pack
Short Title
दाग-धब्बे और झुरियों से भर गया है चेहरा? लगाएं इस फल से बना फेस पैक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Homemade Banana Face Mask
Caption

दाग-धब्बे और झुरियों से भर गया है चेहरा? लगाएं इस फल से बना फेस पैक

Date updated
Date published
Home Title

दाग-धब्बे और झुरियों से भर गया है चेहरा? लगाएं इस फल से बना फेस पैक, जल्द दिखेगा फर्क