इस्लाम धर्म में ईद के बाद दूसरा बड़ा त्योहार ईद उल अजहा (Eid al-Adha) होता है और इसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. बकरीद को बलिदान (Bakrid 2024) का प्रतीक भी माना जाता है. इस बार कल यानी 17 जून 2024 के दिन बकरीद मनाई जाएगी. इस खास दिन पर बकरे की कुर्बानी देने का विशेष महत्व है. ऐसे में बकरीद के खास मौके पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन खास संदेश, मैसेज के जरिए बकरीद की मुबारकबाद (Bakrid Mubarak 2024) दे सकते हैं...
बकरीद मुबारक विशेज (Bakrid 2024 Wishes)
हवा को खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
तेरे आशियाने में खुदा खुशियों के चांद खिलाए,
दुआ है मेरी ईद उल अजहा पर कि
तू अपने जीवन पर हर सफलता पाए!
बकरीद 2024 की मुबारकबाद
ईद लेकर आती हैं खुशियां ही खुशियां
मिटा देती है रिश्तों की दूरियां
ईद है खुदा का नायाब तोहफा
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
बकरीद मुबारक
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम है
यह दुआ बरसती रहे सदा
रहमत-ए-खुदा ईद-उल-अजहा 2024 मुबारक
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपका
Eid al-Adha Mubarak 20224
ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखें वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
सूरज की किरणें, तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
आपका हर पर हो खुशहाल
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्यौहार
Happy Bakra Eid 2024
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए.
सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला बरकीद मुबारक कहने को
दिल ने कहा.. क्यूं ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं।
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बकरीद के मौके पर इन प्यार भरे मैसेज के साथ अपनों को दें मुबारकबाद