डीएनए हिंदीः पेरेंट्स अपने बच्चों का नाम (Babies Names) बहुत ही सोच-समझ कर रखते हैं. ऐसा करना सही भी है आखिर बच्चे को समाज में नाम से ही पहचान मिलती है. ऐसे में सभी लोग बच्चे के लिए अच्छा और यूनिक नाम (Unique And Modern Names Of Baby) रखना चाहते हैं. अगर आप बेटे या बेटी किसी के लिए T से कोई अच्छा सा नाम देख रहे हैं तो यहां दिए गए नामों (Babies Name List) में से चुन सकते हैं. यहां पर सभी नए और यूनिक नाम दिए गए हैं. आइये आपको T अक्षर से शुरू होने वाले इन नामों की लिस्ट (Baby Names Start With T Letter) दिखाते हैं.
T से लड़कों के नाम (Baby Boy Names Start With T Letter)
तनव
तनवीर
तनुज
तरंग
तर्पण
तेज
तेजस
त्याग
तिमिर
यह भी पढे़ं: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट
तविश
तत्व
तन्मय
तनुल
तपस
तमन
तक्ष
तपेश
तनेष
T से लड़कियों के नाम (Baby Girl Names Start With T Letter)
तारिणी
तनीशा
तापसी
तारा
त्रिसा
तपस्वी
त्रिशिका
तपसी
तुलसी
त्वरिता
यह भी पढे़ं: Babies Name: बेटी के लिए P से खोज रहे हैं नाम, इस लिस्ट से चुनें यूनिक और अच्छा नाम
तन्नू
तकसा
तक्षा
तनिषा
तनिशी
तनुका
तपस्या
तमिली
तरनिजा
तरनी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बच्चे के लिए देख रहे हैं T से कोई नाम, यहां देखें यूनिक और नए नेम की लिस्ट