डीएनए हिंदीः अगर आपको लगता है कि सफेद बाल केवल केमिकली ट्रीट या कलर से ही दूर होंगे तो ये आपकी गलतफहमी है. सफेद बालों को परमानेंट आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों और पत्तों के पेस्ट से भी काला किया जा सकता है.

आज आपको नेचुरोपैथी विशेषज्ञ प्रीतिका मौजुमदार उन आयुर्वेदिक हर्बल हेयर डाई पेस्ट के बारे में बताएंगी जो आपके सारे ही सफेद बालों के मात्र 1 घंटे में काला कर देंगे. खास बात ये है कि इसे आसानी से घर पर ही आप बना भी सकते हैं, तो चलिए जाने कैसे बनाएं ये हेयर कलर डाई और इसे लगाने का सही तरीका.

2 घंटे में White Hair इन दो हरे पत्तों से होंगे Permanent Black, घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर डाई

इन सामग्रियों को कर लें एकत्र

  1. लौंग- 10 ग्राम
  2. भृंगराज पाउडर -20 ग्राम
  3. कलौंजी के बीज- 10 ग्राम
  4. आंवला पाउडर या सूखे फल- 20 ग्राम
  5. आलू- केले और चुकंदर का छिलका सूखा हुआ- आधा कटोरी
  6. हिना यानी मेहंदी पाउडर- आधा कटोरी
  7. इंडिगो पाउडर- 1 कटोरी
  8. कत्था- 1 चम्मच

घर पर तैयार करें ये नेचुलर केश-काला तेल, नहीं पड़ेगी हेयर कलर या डाई तक की जरूरत

सफेद बालों को काला करने का सदियों पुराना नुस्खा ऐसे करें तैयार

1-सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाही में मेहंदी-इंडिगो और कत्थे को छोड़ कर सभी चीजों को धीमी आंच पर काला होने तक भून लें और ठंडा होने पर पाउडर बना लें. फिर इस पाउडर को एयरटाइट डिब्बे में रख लें.

2-इसके बाद आप चाय और कॉफी के पानी में हल्दी मिलाकर हिना को कम से कम 8 घंटे के लिए भीगा दें. अगले दिन भूने हुए पाउडर से 2 चम्मच हिना में मिलाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर इसे अपने सफेद बालों पर लगा लें. 1 घंटा रखें और सादे पानी से धो लें. सफेद बाल पर एकदम चटक लाल या ऑरेंज रंग आना चाहिए. कम रंग चढ़ा हो तो अगले दिन ये पेस्ट फिर एप्लाई करें, क्योंकि जब ये रंग चटक लाल होगा तभी इंडिगो का पेस्ट इसे काला करेगा.

सफेद बाल के लिए ऐसे तैयार करें नेचुरल हेयर कलर डाई, इमरजेंसी में 5 मिनट में Black हो जाएंगे हेयर

3-अब लाल बालों को काला करने के लिए इंडिगो पाउडर आधा कटोरी या अपने बालों की लंबाई के अनुसार लें और गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक डाल कर घोल दें. फिर इसमे चाैथाइ कटोरी हिनी भी मिक्स कर दें इससे बालों पर पेस्ट आसानी से चिपकेगा. इसे बालोंपर आधा से 1 घंटा रखें और सादे पानी से धो लें.

लिजिए सफेद बाल काले हो गए और करीब 72 घंटे बालों में शैंपू न लगाएं. आप पेस्ट को धोकर बालों में तेल जरूर लगा लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Ayurvedic jadi-booti paste dye turn white hair into permanent black secret recipe of time of mughal kings
Short Title
सफेद बाल 1 घंटे में परमानेंट काले कर देगा ये आयुर्वेदिक पेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ये आयुर्वेदिक पेस्ट सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देता है
Caption

ये आयुर्वेदिक पेस्ट सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देता है

Date updated
Date published
Home Title

सफेद बाल 1 घंटे में परमानेंट काले कर देगा ये आयुर्वेदिक पेस्ट, राजा-रानियां भी इसी नुस्खे से करते थे हेयर ब्लैक