डीएनए हिंदी: आदिवासियों के बीच रहकर उनके जनजीवन को चित्रित करने वाले प्रसिद्ध  पेंटर आशीष कछवाहा  का कहना है कि उनके इलाके में जंगल में रहनेवाले आदिवासियों को कोरोना नहीं हुआ क्योंकि प्रकृति के बीच रहने से उनकी प्रतिरोधक क्षमता अधिक थी.
उन्होंने कहा कि  प्रकृति के साथ मनुष्य का संबंध टूट जाने और पर्यावरण पर ध्यान न देने के कारण समाज में आज संवेदनशीलता का अभाव हो गया है और हम विकास के गलत रास्ते पर जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश के मंडला के चित्रकार श्री कछवाहा ने कल शाम राजधानी के त्रिवेणी कला संगम में अपनी एकल चित्रप्रदर्शनी के उद्घाटन पर यह बात कही. हिंदी के प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी अशोक वाजपेयी, जाने माने  कला  समीक्षक प्रयाग शुक्ल  समकालीन कला के पूर्व संपादक ज्योतिष जोशी  और प्रसिद्ध चित्रकार अखिलेश ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
 मात्र सातवीं कक्षा तक पढ़ें पेंटर श्री कछवाहा  कान्हा नेशनल पार्क के ठीक सामने अपने स्टूडियों में ,"बैगा" जनजाति के जीवन पर चित्र बनाते हैं और अब तक एक हज़ार चित्र बना चुके हैं.देश के पूर्व मुख्य न्यायधीश शरद बोबडे और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उई उनके स्टूडियो में आकर उनके चित्रों का अवलोकन कर चुकी हैं.


आजीविका की खातिर शुरू की थी चित्रकारी 
बचपन में अपने पिता को खोने के कारण पढ़ाई पूरी न कर पानेवाले आशीष  ने अपनी आजीविका के लिए चित्रकला का रास्ता बनाया और आज उनकी पेंटिंग 50 हज़ार से एक लाख तक में बिक जाती है और कान्हा नेशनल पार्क घूमने वाले पर्यटक उनकी पेंटिंग खरीदते हैं तब उनका जीवन चलता है.
 उन्होंने कहा कि, "मुझे पद्मविभूषण से सम्मानित विश्वप्रसिद्ध चित्रकार रज़ा से काफी प्रेरणा मिली जो मांडला के थे. मैं उनसे मिल नहीं पाया इसका अफसोस मेरे मन मे हमेशा रहेगा उनके अंतिम दर्शन मैंने जरूर किये हैं.मैंने तीसरी कक्षा में नेहरू जी पर चित्र बनाया था उसे स्कूल में पुरस्कार मिला तब चित्र बनाने का सिलसिला शुरू हुआ."


वे कहते हैं कि उन्हें जंगल में रहकर आदिवासियों के बीच पेंटिंग करना अच्छा लगता है.वह पहले बाघ की पेंटिंग बनाकर बाघ बचाओ का संदेश देने का काम कर रहे थे पर अब उनका ध्यान पर्यावरण और प्रकृति पर है.उन्होंने अपनी पेंटिंग मे चटख  रंगों का  इस्तेमाल किया है.
उन्होंने बताया कि कोलकत्ता पुणे और नागपुर में उनकी एकल प्रदर्शनी हो चुकी हैऔर देश के कई शहरों में ग्रुप प्रदर्शनी लग चुकी है.

Ashish Kachhwaha Painting

पेंटिंग : आशीष कछवाहा

​​​​Ashish Kachhwaha Painting Exhibition Delhi
आदिवासी कला को प्रचार-प्रसार की ज़रूरत 
उन्होंने कहा कि इस देश में आदिवासी कलाकार बहुत हैं और उनकी कला के प्रचार-प्रसार की बेहद आवश्यकता है पर सरकार के प्रोत्साहन से गोंड कला का विकास हुआ है और दो कलाकारों  को पद्मश्री भी मिल चुका है.उनके इलाके में करीब 400 गोंड कलाकार हैं जिनमें डेढ़ सौ महिला कलाकार हैं. उन्होंने कहा आदिवासी कलाकारों ने अपनी कला में लोक-संस्कृति प्रकृति और पर्यावरण पर जोर दिया है.प्रकृति के बचने से ही लोक-संस्कृति बचेगी.
प्रदर्शनी के आयोजक रज़ा फाउंडेशन के प्रबन्ध न्यासी अशोक वाजपेयी ने बताया कि  युवा चित्रकारों और गोंड चित्रकारों के उत्साह वर्धन के लिए रज़ा फाउंडेशन ने कई चित्र प्रदर्शनियां लगाई.पिछले दिनों 25 गोंड कलाकारों की और 100 युवा चित्रकारों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. मांडला में रज़ा साहब की पुण्यतिथि पर एक प्रदर्शनी लगाई गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Art & Culture News Mandala artist Ashish Kachhwaha painting exhibition triveni kala raza nyaas
Short Title
आदिवासी जन-जीवन, प्रकृति और पर्यावरण की ज़रूरतों को रेखांकित करते चित्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Painting shows in Delhi
Date updated
Date published
Home Title

Art & Culture News : आदिवासी जन-जीवन, प्रकृति और पर्यावरण की ज़रूरतों को रेखांकित करते चित्र