डीएनए हिंदी: आजकल खराब लाइफस्टाइल, खानपान में गड़बड़ी की वजह से सफेद बालों की समस्या आम होती जा रही है, कम उम्र के लोग भी इस समस्या से परेशान हैं. इतना ही नहीं, इसकी वजह से (Hair Oil For White Hair) बाल डैमेज हो रहे हैं और हेयर फॉल की समस्या बढ़ रही है. ऐसे में बालों की खास (Hair Care Tips) ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में लोग तमाम तरह के हेयर (Best Hair Oil) केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, ये प्रोडक्ट्स बालों को फायदा पहुंचाने के बजाए और खराब कर देते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे  हेयर ऑयल के बारे में बताने वाले हैं, जो सिर दर्द, रूसी और सफेद होते बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है, तो आइए जानते हैं क्या है इस हेयर ऑयल को तैयार करने का तरीका और इसके फायदे...

100 साल पुरानी इस विधि से हेयर ऑयल करें तैयार

दरअसल ये तेल गुड़हल, तुलसी और अजवाइन के बीजों से तैयार किया जाता है. इसमें मिलाया जाने वाला गुड़हल कुछ बायोएक्टिव एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और  अजवाइन एंटी डैंड्रफ और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. वहीं तुलसी एंटीबैक्टीरियल है और स्कैल्प क्लीनजिंग में मदद करती है. ऐसे में ये एक 100 साल पुरानी आयुर्वेदिक तेल आपकी कई समस्याओं को कम कर सकता है. 

यह भी पढ़ें -  White Hair Remedy: सफेद बालों को जड़ों तक Black कर देंगे ये घरेलू उपाय, Hair Color और Dye से हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा

ये रही विधि 

इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले नारियल का तेल लें और इसमें गुड़हल के फूलों को मिलाएं. इसके बाद इसमें अजवाइन के बीजों और कुछ तुलसी की पत्तियां मिलाकर इन सबको अच्छे से पकाएं और फिर इस तेल को एक बर्तन में छान कर रख लें. जब ये तेल हल्का ठंडा हो जाए तो हल्के हाथों से मालिश करते हुए इसे अपने बालों और इसकी जड़ों पर लगाएं और थोड़ी देर और मालिश करके छोड़ दें. 

गुड़हल अजवाइन और तुलसी के तेल के फायदे  (Hibiscus Ajwain Tulsi Oil For Hair)

डैंड्रफ की समस्या से मिलता है निजात

गुड़हल अजवाइन और तुलसी के बीजों से बना ये तेल एंटीडैंड्रफ गुणों से भरपूर होता है और ये स्कैल्प की क्लीनजिंग में मदद करता है. इस तेल को लगाने से डैंड्रफ का सफाया तो होता ही है, साथ ही खुजली में भी कमी आती है. इतना ही नहीं ये स्कैल्प इंफेक्शन को भी कम करने में मददगार है. 

यह भी पढ़ें -  Smelly Armpits Remedy: पसीने के कारण अंडरआर्म से आने लगी है बदबू? ट्राई करें ये 7 नेचुरल डिओडोरेंट, तुरंत दिखेगा असर

सफेद बालों की समस्या होती है दूर

बालों को काला करने में गुड़हल अजवाइन और तुलसी से बना ये तेल कई प्रकार से फायदेमंद होता है. ये स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और बालों की जड़ों को खोलता है जिससे इन तक आसानी से पोषण पहुंचता है. इससे बालों को प्रोटीन और तमाम मिनरल्स मिलते हैं,  साथ ही कोलेजन बूस्ट होता है और बाल काले होते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
apply homemade hibiscus hair oil with ajwain tulsi get rid of white hair dandruff dandruff safed balon ka ilaj
Short Title
Headache, डैंड्रफ और सफेद होते बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये हेयर ऑयल 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Best Hair oil
Caption

Headache, डैंड्रफ और सफेद होते बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये हेयर ऑयल

Date updated
Date published
Home Title

Headache, डैंड्रफ और सफेद होते बालों से चुटकियों में मिलेगा छुटकारा, लगाकर देखें 100 साल पुरानी विधि से तैयार ये हेयर ऑयल