डीएनए हिंदी: त्वचा की देखभाल के लिए ज्यादातर लोग अपने स्किन केयर रूटीन में तेल जरूर शामिल करते हैं, क्योंकि यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसलिए आजकल बड़े-बड़े ब्रांड्स भी फेस ऑयल्स (Face Oils) बेच रहे हैं जिन्हें लगाने से त्वचा कई गुना निखरी हुई नजर आती है और इससे त्वचा की अशुद्धियां (Skin Problems) दूर होती हैं. इसके अलावा त्वचा की अलग-अलग दिक्कतों से भी छुटकारा मिलता है (Coconut Oil). ऐसे में आज हम आपको इन्हीं में से एक ऐसे तेल के बारे में बताने वाले हैं, जिसे लगाने से स्किन को कई फायदे मिलते हैं और इसे लगाने से खासकर रूखी-सूखी त्वचा खिली हुई नजर आने लगती है.

दरअसल यह तेल है नारियल का तेल, तो चलिए जानते हैं  रात में किस तरह से नारियल का तेल (Coconut Oil) चेहरे पर लगाया जा सकता है और इसे लगाने पर स्किन (Coconut Oil Benefits For Glowing Skin) को कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.

त्वचा पर नारियल तेल लगाने के फायदे (Benefits Of Applying Coconut Oil On Face)

दरअसल नारियल का तेल लौरिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. यह त्वचा पर मॉइश्चराइजर की तरह ही काम करता है और त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करता है. रात में सोने से पहले नारियल का तेल लगाया जा सकता है, रात भर इस तेल को लगाने से यह स्किन रिपेयर (Skin Repair) करता है.

यह भी पढ़ें- पूरे दिन होती रहती है खुजली, नीम-तुलसी के साथ अपनाएं ये घरेलू उपाय

इसके लिए रात में मुंह धोकर नारियल के तेल की कुछ बूंदे हाथ में लें और चेहरे पर मलें. इसमें पाए जाने वाले विटामिन ई के गुण त्वचा को निखारने और एजिंग की प्रक्रिया को कम करने में मदद करते हैं. 

दूर होता है स्किन का रूखापन 

ड्राई स्किन के लिए नारियल का तेल बेहद फायदेमंद साबित  होता है. दरअसल इस तेल के फैटी एसिड्स रूखी त्वचा पर नमी की परत चढ़ा देते हैं जिससे त्वचा तो प्राकृतिक हाइड्रेनशन मिलता रहता है. इसके अलावा त्वचा पर इसे लगाने से स्किन पहले से कई ज्यादा मुलायम, कोमल और खिली-खिली नजर आती है. 

यह भी पढ़ें- फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें

मिलते हैं एंटी-एजिंग गुण 

त्वचा को नारियल के तेल से एंटी-एजिंग गुण प्राप्त होते हैं. ऐसे में चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां और लकीरें नजर आने लगें तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. त्वचा पर इसे लगाने से स्किन हेल्दी दिखने लगती है और पहले से कई ज्यादा जवां भी बनती है. 

कटी-फटी त्वचा पर है असरदार 

कई बार मौसम बदलने या फिर नमी की कमी की वजह से चेहरे पर सफेद निशान नजर आने लगते हैं. ऐसे में जरूरत से ज्यादा ड्राइनेस के कारण स्किन कटी-फटी दिखने लगती है. इससे निजात पाने के लिए नारियल का तेल चेहरे पर लगाया जा सकता है. चेहरे पर रात में इस तेल को लगाकर सोएंगे और सुबह देखेंगे तो स्किन खिंची-खिंची महसूस नहीं होगी और चमक बरकरार रहेगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
apply anti ageing coconut oil on face at night to get rid of wrinkles fine lines dry skin nariyal tel ke fayde
Short Title
रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाकर सोएं ये ऑयल, मिलेगी बेदाग-निखरी त्वचा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anti Aging Tips
Caption

रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाकर सोएं ये ऑयल, मिलेगी बेदाग-निखरी त्वचा 

Date updated
Date published
Home Title

रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाकर सोएं ये एंटी-एजिंग ऑयल, स्किन होगी टाइट मिलेगी बेदाग-निखरी त्वचा