डीएनए हिंदीः ड्राई फ्रूट्स हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं. सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits For Health) खाने से शरीर को गर्म रखने में भी मदद मिलती है. बादाम, अखरोज, काजू और किशमिश खाने के फायदों के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन अंजीर भी सेहत (Fig Health Benefits) के लिए बहुत ही अच्छा होता है. अंजीर कैल्शियम, विटामिन, पोटैशियम और मिनरल्स से भरपूर होता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व सेहत को कई फायदे (Anjeer Khane Ke Fayde) पहुंचाते हैं. खाली पेट अंजीर खाने से कई सारे फायदे (Anjeer Benefits) मिलते हैं. तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
खाली पेट अंजीर खाने से मिलते हैं कई फायदे (Khali Pet Anjeer Khane Ke Fayde)
हड्डियों के लिए
अंजीर में कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूती देता है. खाली पेट अंजीर का सेवन करने से शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं. यह हड्डियों की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. अंजीर खाने से बुढ़ापे में भी हड्डियां मजबूत रहती हैं.
वजन कम करने के लिए
अंजीर में फाइबर, विटामिन्स और कई सारे मिनरल्स होते हैं जो शरीर को वजन को कंट्रोल में रखते हैं. इसे खाने से पेट भरा रहता है और भूख कम लगती है जिससे कम खाने की वजह से वजन भी कम होता है. यह मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है जिससे वेट लॉस कर सकते हैं.
शुगर कंट्रोल के लिए
खाली पेट अंजीर खाने से शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं. शुगर कंट्रोल के लिए रातभर के लिए अंजीर को पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इनका सेवन करें. अंजीर खाने से टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को भी कम कर सकते हैं.
पेट के लिए फायदेमंद
अंजीर खाना पेट की समस्याओं के लिए भी अच्छा होता है. अंजीर खाने से कब्ज, पेट दर्द, गैस और पेट की एठन की समस्या को दूर कर सकते हैं. अंजीर में मौजूद गुण पाचन को भी दुरस्त करते हैं.
हार्ट हेल्थ के लिए
दिल की सेहत के लिए भी अंजीर अच्छा होता है. अंजीर खाने से खून में फैट के पार्टिकल्स कम होते हैं जिससे ब्लड फ्लो अच्छा रहता है. यह नसों की सेहत को अच्छा रखता है जिससे दिल की बीमारियों से बचे रह सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
हड्डियों को मजबूत रखेंगा ये ड्राई फ्रूट, सुबह खाली पेट खाने से मिलेंगे 5 फायदे