डीएनए हिंदी : जवानी और जीवन इसे बरक़रार रखने की मानवीय कोशिशों पर पूरी नज़र दी जाए तो सभ्यता के अन्य सभी प्रयास बौने नज़र आएंगे. इन कोशिशों की लिस्ट में नया जुड़ा है लंदन में किया हुआ एक प्रयोग. यह प्रयोग चूहे पर किया गया था. ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने इस शोध के ज़रिए बूढ़े चूहों को जवान चूहों में बदल दिया.
कुछ यूं हुआ था यह Age Defying शोध
जवानी हासिल करने के इस शोध में युवा चूहे के फीकल माइक्रोब्स को बूढ़े चूहे में प्रत्यारोपित अर्थात ट्रांसप्लांट किया गया. यह प्रकिया पूरी करने के बाद जब वैज्ञानिकों ने रिजल्ट की ओर ध्यान दिया तो मालूम हुआ कि बूढ़े चूहे युवतर हो गए थे. उनकी शारीरिक उम्र अपेक्षाकृत काफ़ी कम हो गई थी. उनकी आंखें, आंत, और दिमाग युवा चूहे जितने सशक्त हो गए थे.
हालांकि इस शोध से यह भी ज्ञात हुआ कि यह एक्सपेरिमेंट इसलिए किया गया था कि आंतों के माइक्रोबायोटा में हेर-फेर करने से उम्र बढ़ने पर होने वाले बीमारियों का ख़तरा बढ़ता जाता है. इसकी वजह से रेटिना और मस्तिष्क में सूजन भी बढ़ती है.
World Thyroid Awareness Day: बीमारी नहीं, शरीर का एक हिस्सा है 'थायरॉइड', जानिए पूरी बात!
इम्यूनिटी सेल अधिक एक्टिव हुए
यह शोध कई और जानकारियों को लेकर आ रहा है. इन जानकारियों में यह भी शामिल है कि इस ट्रांसप्लांट के बाद प्रतिरक्षा कोशिकाएं यानी इम्यूनिटी सेल अधिक एक्टिव दिखाई दिए, पर साथ ही आंत की परतों में बैक्टीरिया के जाने की संभावना भी बढ़ती दिखाई दी जिससे रेटिना में प्रोटीन के स्तर बढ़ने लगे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
वैज्ञानिकों ने खोजा सदाबहार जवानी का राज़, अब थम जाएगी उम्र, बूढ़े भी होंगे यंग!