डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति के जीवन में मां की एक अलग अहमियत होती है और दुख हो या सुख हर भावना में व्यक्ति को सबसे पहले मां की ही याद आती है. ऐसे में मां की इसी अहमियत (Mother's Day Celebration) को बताने और उनके प्रति आभार और प्यार जाहिर करने के मकसद से हर साल मई के महीने में मदर्स डे (Mother's Day 2023) मनाया जाता है. हर साल यह खास दिन मई महीने के दूसरे रविवार के दिन सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज (Mother's Day Celebration Ideas) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी मां के साथ परफेक्ट मदर्स डे सेलिब्रेट कर पाएंगे.
हाथ से बना गिफ्ट दें
अगर आप मदर्स डे पर अपनी मां को कोई गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बाजार से कुछ खरीदने की बजाय घर पर उनके लिए कुछ बना सकते हैं. अपनी क्रिएटिविटी और सोशल मीडिया की मदद से आप आसानी से घर पर अपनी मां के लिए एक बढ़िया सा गिफ्ट तैयार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:Food Precautions During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में ये चीजें खाने से बढ़ता है मिसकैरिज का खतरा ...
फ्रेम और म्यूजिक सेट
वहीं अगर आप मदर्स डे पर अपनी मां को कोई सरप्राइज देना चाहते हैं तो उन्हें फ्रेम या म्यूजिक सेट गिफ्ट करें. क्योंकि मां के साथ जुड़ी आपकी खट्टी-मीठी यादों से सजा फ्रेम उनके इस दिन को यकीनन खास बना देगा. इसके अलावा आप म्यूजिक सेट के जरिए उनको उनके पसंदीदा गानों का कलेक्शन दे सकते हैं.
मूवी प्लान करें
हर बार रविवार के दिन होने की वजह से मदर्स डे के दिन छुट्टी होती है. ऐसे में आप इस मौके का सही इस्तेमाल कर अपनी मां के साथ मूवी प्लान कर सकते हैं. आप अपनी मां के साथ सिनेमा हॉल जाकर मूवी देख सकते हैं. या आप चाहें तो घर पर ही उनकी पसंद की कोई मूवी उनके साथ देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बंद नाक को खोलकर सर्दी-जुकाम से चुटकियों में राहत दिलाएंगे ये क्विक टिप्स ..
इस खास मौके पर मां के लिए बनाएं स्पेशन डिश
मां के हाथ का बना खाना तो आप रोज ही खाते हैं, लेकिन मदर्स डे के मौके पर आप खुद अपने हाथों से अपनी मां के लिए खाना या कोई खास डिश बना कर उन्हें खिला सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो घर पर ही अपनी मां के साथ डिनर डेट भी प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आप डिनर में मां की पंसद की चीजें बना सकते हैं.
पिकनिक
मदर्स डे के दिन वीकऑफ होता है और आप छुट्टी का फायदा उठाकर एक परफेक्ट मदर्स डे सेलिब्रेशन प्लान कर सकते हैं. ऐसे में इस खास मौके पर आप अपनी मां और परिवार के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं. वहीं इन दिनों देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छा मौसम बना रहता है. ऐसे में आप पिकनिक के जरिए अपनी मां और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज इन 5 तरीकों से अपनी मां के साथ करें मदर्स डे सेलिब्रेट, खुशी से खिल उठेगा उनका चेहरा