डीएनए हिंदी: नाक पर जमा होने वाले ब्लैकहेड्स आपकी खूबसूरती में ग्रहण सा लगा देते हैं. ये हमारी स्किन पर छोटे छोटे काले धब्बों की तरह नजर आते हैं, जो समय के साथ बढ़ते चले जाते हैं. इसकी वजह रोमछिद्रों का बंद हो जाना है, जिन्हें हटाना बेहद मुश्किल हो जाता है. इन्हें साफ करने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मिलने वाले हानिकारक केमिकल्स कई बार स्किन को ही डैमेज करने लगते हैं. ऐसी स्थिती में आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं. इन घरेलू नुस्खों से नाक पर जमा ब्लैकहेड्स आसानी से बाहर हो जाएंगे. इसके लिए आपको कोई रुपया भी खर्च नहीं करना होगा.  आइए जानते हैं वो कारगर उपाय, जिन्हें आजमाते ही ब्लैकहेड्स से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा. 

इन उपायों से मिल जाएगा छुटकारा

Diabetes Control: डायबिटीज मरीज 15 दिनों के लिए डाइट से बाहर कर दें ये सफेद चीज, बिना दवाई कंट्रोल हो जाएगा शुगर 

शहद नींबू का पेस्ट

अगर आपकी नाक पर भी ब्लैकहेड्स जमा हैं तो शहद और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दोनों ही चीजें आसानी से घर में मिल जाएंगी. इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद डाल दें. इसमें नींबू थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को अपनी नाक पर लगाकर छोड़ दें. 15 मिनट बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें. हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार इस प्रक्रिया को दोहारे पर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

चावल और एलोवेरा जेल

ब्लैकहेड्स का यह बेजोड़ इलाज है. इसके लिए एक चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. इस पेस्ट को अच्छे से बनाकर नाक पर लगा लें. इसे 10 मिनट तक रखें. इसके बाद साफ पानी से धो लें. हफ्ते में दो से तीन बार दोहराने पर स्किन साफ हो जाएगी. 

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में जानें पिंडदान से लेकर तर्पण करने की विधि, इन कामों को करने से प्रसन्न हो जाएंगे पितर

ओटमील

ओट्स स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते ही हैं. ये स्किन पर जमे डेड स्किन सेल्स और ब्लैकहेड्स को भी आसानी से साफ कर देते हैं. इसके लिए एक चम्मच ओटमील में गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को नाक पर लगाएं. इसे सूखने के बाद पानी से धो लें. इस प्रयोग को सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार करें. 

अंडा

नाक पर जमा ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अंडा भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अंडे को तोड़कर इसके सफेद भाग को अलग कर लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाएं. इसे लगाकर छोड़ दें और 15 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से साफ कर लें. यह ब्लैकहेड्स को हटाने के साथ ही स्किन को मुलायम कर देगा. 

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में भूलकर भी दान न करें ये 5 चीजें, कभी खत्म नहीं होगा पितृदोष, नाराज हो जाएंगे पितर

बेकिंग सोडा

ब्लैकहेड्स हटाने के में बेकिंग सोडा भी कारगर है. इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को नाक पर लगाएं. इसके सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. इसे ब्लैकहेड्स की छुट्टी हो जाएगी.  

 (Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5 type of home remedies remove black heads naturally get glowing skin help honey lemon oats meal and aloevera
Short Title
नाक पर जमा हो गए हैं ब्लैकहेड्स तो न हो परेशान, इन देसी ट्रिक से मिल जाएगा छुटका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Black heads Removing Tips
Date updated
Date published
Home Title

नाक पर जमा हो गए हैं ब्लैकहेड्स तो न हो परेशान, इन देसी ट्रिक से मिल जाएगा छुटकारा

Word Count
580