डीएनए हिंदी: घर में फूल पौधे (Houseplants) लगाना तो लगभग हर किसी को पसंद होता है, लेकिन बागबानी करना कोई आसान काम नहीं हैं. खासतौर से उन लोगों के लिए जिन्होंने कम समय में किसी छोटी जगह पर (Best Gardening Tips) बागबानी करनी शुरू की हो. अगर आप भी फ्लैट, बालकनी या छत पर छोटा सा गार्डन तैयार करना चाहते हैं और आप इस काम के लिए बिल्कुल नए हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर के छोटे से हिस्से में भी एक खूबसूरत (Home Garden) गार्डन तैयार कर सकते हैं.  

बालकनी, छत जैसे छोटे स्पेस में अगर आप गार्डनिंग (Gardening Tips For Plant's Growth) करना चाहते हैं तो इसके लिए बेल नुमा पौधे, सब्जियां, फूल और साथ ही साथ छोटे गमलों में लग जाने वाली चीज़ें बहुत अच्छी साबित हो सकती हैं, तो आइए जानते हैं इन पांच टिप्स के बारे में जो आपके काम आ सकती हैं. 

गमले की मिट्टी को करें लूज़

अक्सर आपने देखा होगा कि माली गार्डन में पेड़ों या गमलों की मिट्टी की खुदाई करता है. इसके लिए वो किसी खुरपा (गार्डनिंग टूल) की मदद से ऊपरी हिस्से की मिट्टी को थोड़ा सा लूज कर देते हैं. ऐसे में अगर मिट्टी पूरी तरह से जम गई है तो उसे थोड़ा सा खोदना है. क्योंकि इससे रूट्स तक एयर और ऑक्सीजन पहुंचने में मदद मिलती है. लेकिन ध्यान रखें कि इनडोर प्लांट्स की रूट्स बहुत नाजुक होती हैं तो ये बहुत जोर से न करें वर्ना पौधे को नुकसान पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम  

ऐसे में आप भी हर महीने अपने पौधे के साथ ऐसा करें. साथ ही इसके ऊपर खाद और पानी डालें. क्योंकि जमी हुई मिट्टी के कारण खाद और पानी भी ठीक तरह से पौधों की जड़ों तक नहीं पहुंच पाता है. 

पौधों की ट्रिमिंग है जरूरी 

जैसे बालों की ट्रिमिंग से बालों की ग्रोथ की गुंजाइश ज्यादा हो जाती है वैसे ही पौधों के साथ भी होता है. पौधों की ट्रिमिंग बहुत जरूरी है इससे उनमें साइड ग्रोथ होता है. झाड़ियों वाले पौधे जैसे तुलसी उसके लिए ट्रिमिंग बहुत ही जरूरी हो जाती है. अगर आपके पौधे में लंबे समय से कोई ग्रोथ नहीं दिख रही है तो यह तरीका अपनाएं. यह भी आप 30-45 दिन में एक बार कर सकते हैं.

बेल नुमा पौधों का इस तरह रखें ख्याल

अगर आपने घर में बेल नुमा पौधे लगा रखे हैं और खास तौर पर बेल वाली सब्जियां जैसे खीरा, तुरई, लौकी आदि घर पर लगा रखा है तो आपको ये कोशिश करनी होगी कि बेल वर्टिकल ग्रो करें. बेल को वर्टिकल ग्रो करने के लिए उसकी सभी साइड ग्रोथ को ट्रिम कर दें. दरअसल सब्जियों और फलों के पौधों में फ्रूट फ्लावर के बगल से कुछ पत्तियां भी उगने लगती हैं. ऐसे में इन्हें काट दें. 

इससे पौधे को मिलने वाला पोषण सीधे मेन स्टेम में ही जाएगा जिससे सब्जियां जल्दी उगेंगी. लेकिन ऐसा करते समय ध्यान रहे कि कहीं आप गलती से फ्रूट फ्लावर को ही न काट दें. क्योंकि फ्रूट फ्लावर से ही आगे चलकर सब्जियां उगती हैं. इसके अलावा अगर एयर प्यूरिफाइंग प्लांट्स या फिर शो के लिए लगाए जाने वाले प्लांट्स हैं तो उनकी ट्रिमिंग के लिए सभी ब्राउन पत्तियों को काट दें.

पौधों में ऐसे डालें फर्टिलाइजर

अगर आपके पास आउटडोर गार्डन है तब आप 1-2 महीने में फर्टिलाइजर डाल सकते हैं. लेकिन कम स्पेस में उगाए जाने वाले इनडोर प्लांट्स को ज्यादा फर्टिलाइजर की जरूरत होती है. इसके अलावा इनडोर प्लांट्स में हमेशा मिट्टी को लूज करने के बाद ही फर्टिलाइजर डालें. इसके लिए हर 20-30 दिनों में ये काम करें. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

इसके अलावा फर्टिलाइजर की मात्रा बहुत ज्यादा न लें, इसे गमले के साइज के हिसाब चुने. इसे हर महीने डालें. क्योंकि इनडोर प्लांट्स को कम मिट्टी में ही सारे न्यूट्रिएंट्स चाहिए होते हैं और वो ऐसे ही किया जा सकता है. 

समय पर दें पौधों को पानी

पौधों को पानी देने का समय भी सही होना चाहिए क्योंकि अगर आप पौधों में शाम को पानी डालते हैं तो कम धूप के कारण वो रात भर पानी से भरे रहेंगे. इसकी वजह से उनकी जड़ें सड़ सकती हैं. इनडोर प्लांट्स की जड़ें वैसे भी कमजोर होती हैं इसलिए उन्हें सुबह पानी देना ज्यादा बेहतर होगा. इसके अलावा अगर आपने छोटी सी बालकनी जैसे हिस्से में पौधे लगा रखे हैं तो शाम को पानी देने से बचिए. क्योंकि छोटी जगह में पानी इकट्ठा होने से उस जगह से मच्छरों के आने की संभावना बढ़ जाएगी. 

वहीं अगर पौधे की पत्तियां ज्यादा बड़ी हैं तो इसमें ज्यादा पानी की जरूरत होती है. ऐसे में इनमें भी सीधे पानी न डालें. इसके लिए या तो वॉटरिंग कंटेनर ले लें या फिर प्लास्टिक की बोतल से पानी डालें. इसके अलावा प्लास्टिक की बोतल से पानी डालने के लिए इसके ढक्कन में छोटे-छोटे छेद कर दें और फिर उसकी मदद से पौधों को पानी दें. ऐसा करने से पानी का प्रेशर एकदम से प्लांट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
5 best gardening tips for home garden in small spaces for growing vegetables and flower plants
Short Title
सब्जियों से लेकर फूल तक कम स्पेस वाले होम गार्डन में भी नजर आएंगे लहलहाते
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
5 Best Gardening Tips
Caption

सब्जियों से लेकर फूल तक कम स्पेस वाले होम गार्डन में भी नजर आएंगे लहलहाते

Date updated
Date published
Home Title

सब्जियों से लेकर फूल तक कम स्पेस वाले Home Garden में भी नजर आएंगे लहलहाते, बस फॉलो करें ये 5 आसान टिप्स