डीएनए हिंदी: बच्चों के जन्म के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है उनका नाम (Babies Names) रखना, क्योंकि बच्चों के नाम का असर उनके जीवन व स्वभाव पर भी पड़ता है. बच्चों का नाम रखना जितना आसान लगता है ये काम उतना ही मुश्किल भी होता है. कुछ लोग अपने बच्चों का नाम बहुत जांच (Latest Baby Name) पड़ताल करने के बाद रखते हैं.
ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के नाम आकर्षक और अलग (Unique Baby Names) रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे नाम सुझा रहे हैं, जिन्हें चुनकर आप अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं. ये नाम जितने यूनिक हैं उतने ही आकर्षक भी हैं, तो आइए जानते हैं इन खास 40 नामों के बारे में.
बेहद यूनिक हैं लड़के-लड़कियों के ये नाम
अंकुर, अंगूरी, अंजसा, अंजी, अंतरिक्सा, अकाई, अकिला, अकीला, अक्शाना, अक्षरं, अक्सता, अक्सा, अक्सिती, अगनागाई, अगल्विली, अगवोली, अगेंद्रा, अग्नायी, अग्नि, अग्निस्तुता.
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
इसके अलावा चुन सकते हैं ये नाम
लड़के-लड़कियों के ये नाम बेहद खूबसूरत हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं. ये हैं कुछ यूनिक नाम -
अग्रजा, अघोरा, अचिरा, अच्चिन्द्र, अच्युता, अच्युता, अजिरा, अजीता, अतिकी, अतिया
यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट
ये नाम भी हैं बेहद खास
अथेरा, पथ, अदलारसेन, अदलाराचन, अदालेरू, अदि, अद्विन, अधिकार, अधिलक्ष्मी, अधिश्री इत्यादि
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेहद यूनिक हैं लड़के-लड़कियों के ये 40 नाम, बार-बार पुकारने का करेगा मन