डीएनए हिंदी: घर में कॉकरोच, चींटी, मक्खी, मच्छर और चूहों की वजह से जीना मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं इनकी वजह से कई तरह की बीमारियां भी पनपने लगती हैं. ऐसे में इन्हें घर से भगाना बेहद जरूरी हो जाता है. घर से कॉकरोच, चींटी, मक्खी और मच्छर भगाने के लिये वैसे तो बाजार में कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान होम रेमेडी के बारे में बताने वाले हैं, जिनके इस्तेमाल से मक्खी, मच्छर, चींटियां और चूहे भाग जाते हैं. 

इन चीजों के इस्तेमाल से किचन या घर में कॉकरोच, चींटी, मक्खी और मच्छरों से बड़े आसान तरीके से छुटकारा पाया जा सकता है, तो आइए जानते हैं इन (Home Remedies To Get Rid Of Rat Ant Lizards)आसान तरीकों के बारे में...

मिंट ऑयल या लौंग तेल से

चूहों को भगाने के लिए आप पुदीने के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका एक खास फायदा ये है कि इससे घर में स्मेल नहीं आती और इसे बच्चे उठाकर नहीं खाएंगे. इसके लिए कॉटल बॉल्स में पुदीने का तेल डालें और जहां जहां चूहे आते हैं वहां रख दें. दरअसल इसकी तेज स्मेल चूहों को पसंद नहीं आती और इस वजह से वो बाहर की तरफ भागते हैं. ठीक इसी तरह से लौंग के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

प्याज लहसुन के छिलके

प्याज-लहसुन के छिलके की स्मेल भी कीड़ा कॉकरोच को दूर भगाती है. इसके लिए आप बड़े बाउन में इनके छिलके किचन में रख सकते हैं. इसके अलावा जहां चूहे या कॉकरोच दिखते हैं वहां लहसुन की कलियां, उसका तेल या सिर्फ छिलके डालकर छोड़ दें. 

यह भी पढ़ें- मच्छरों के आतंक ने जीना कर दिया है मुश्किल? घर में लगाएं ये 5 Mosquito Repellent Plant, सुगंध से ही नहीं फटकेंगे आसपास

फिनायल का करें इस्तेमाल 

कॉकरोच से बचने के लिए अच्छी क्वालिटी का फिनायल या फ्लोर क्लीनर यूज करें. इसके अलावा पोंछे के पानी में नीम का तेल, मिंट ऑयल या लौंग का तेल लगाकर पोंछा लगाने से भी कॉकरोच और चीटिंयां दूर भागती हैं.

बोरिस एसिड

इन सभी के अलावा आप चाहें तो बोरिक एसिड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल यह एक तरह का केमिकल पाउडर है जो मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता है. ऐसे में इस पाउडर को आटे में मिक्स करके गूंथ लें और फिर एक दम छोटी छोटी गोली बनाकर कपबोर्ड, किचन की अलमारी या जहां कहीं कॉकरोच आते हैं वहां रख दें. ऐसा करने से कॉकरोच से एकदम छुटकारा मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ें- टाइल्स पर लगे जिद्दी काले-पीले दाग चुटकियों में होंगे ऐसे साफ, नए जैसा चमक जाएगा बाथरूम

इसके साथ ही ध्यान रखें कि इसकी गोलियां बच्चों की पहुंच से दूर रखें और वो गलती से किसी खाने के सामान में भी ना चली जाएं. सेफ्टी के लिए इन गोलियों को ऐसी जगह रखें जो हार्ड टू रीच हों. इसके अलावा किचन में रात को गोलियां रखें और सुबह सबसे पहले उनको साफ कर दें. इसी तरह ये गोलियां कपड़ों या मेकअप के सामानों में भी रख सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
4 home remedy to get rid of rats lizards fly cockroach bugs at your home chuho ko bhagane ka gharelu upay
Short Title
इन घरेलू उपायों से घर में नजर नहीं आएंगे कॉकरोच और चूहे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Home Remedy For Bugs In House
Caption

इन घरेलू उपायों से घर में नजर नहीं आएंगे कॉकरोच और चूहे

Date updated
Date published
Home Title

इन घरेलू उपायों से घर में नजर नहीं आएंगे कॉकरोच और चूहे, मच्छर-मक्खी और चींटियों से भी मिलेगा छुटकारा