डीएनए हिंदीः खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण पेट से जुड़ी कई दिक्कतें पैदा हो जाती हैं, इन्हीं में से एक है पेट का फ्लू यानी 'स्टमक फ्लू'. (Stomach Flu) इसे मेडिकल की भाषा में गेस्ट्रोएन्टराइटिस भी कहते हैं. कई बार लोगों को पता ही नहीं होता है कि उनके पेट में इंफेक्शन हो चुका है. इतना ही नहीं कई लोग इसे फूड पॉइजनिंग समझ लेते हैं, जबकि यह समस्या उससे बिलकुल अलग है.  स्टमक फ्लू होने से (Stomach Flu Symptoms) उल्टी, घबराहट, दस्त, बार-बार पेट में दर्द, मरोड़ आदि लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा इसमें पेट में जलन और आंतों में भी सूजन की समस्या पैदा हो जाती है. बता दें कि स्टमक फ्लू दरअसल पेट में बैक्टीरिया, वायरस और परजीवी के रिएक्शन की वजह से होता है. यह समस्या बहुत गंभीर नहीं होती, लेकिन इसे नज़रअंदाज़ करना भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...  

जानें क्या है स्टमक फ्लू (What Is Stomach Flu)

बता दें कि स्टमक फ्लू में रोगी के पेट में ऐंठन, दस्त और उल्टी जैसी शिकायत होती है और स्टमक फ्लू से प्रभावित व्यक्ति को दस्त भी हो सकते हैं. इसके वायरस नोरोवायरस, रोटावायरस, एस्ट्रोवायरस आदि वायरस अक्सर दूषित खाने या फिर पानी में पाए जाते हैं और ये वायरस खाने या पानी के साथ शरीर में घुस जाते हैं. इससे संक्रमण फैलाना शुरू हो जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों और कमज़ोर प्रतिरोधक तंत्र वाले लोगों को इसका ख़तरा ज़्यादा रहता है.  

High Cholesterol को तेजी से कम करने के लिए खाएं ये 5 फल, दिल की बीमारियों रहेंगी दूर

स्टमक फ्लू के हैं ये लक्षण (Stomach Flu Symptoms)

  • कम भूख लगना
  • पेट में दर्द होना
  • उल्टी-दस्त आना 
  • जी मिचलाना 
  • ठंड या कंपकपी 
  • बुख़ार होना 
  • जोड़ों में अकड़ना
  • मांसपेशियों में दर्द होना 
  • त्वचा में हल्की जलन 
  • ज्यादा पसीना होना

Fruits Avoid In Diabetes: डायबिटीज मरीजों को भूलकर भी नहीं खाने चाहिए ये फल, चली जाती है आंखों की रोशनी

स्टमक फ्लू से बचने के लिए करें ये उपाय (Stomach Flu Treatment)

इसके लक्षण दिखें तो खासतौर पर पानी का सेवन खूब करें और ताज़ा फलों का जूस, नींबू पानी, सत्तू, ओआरएस आदि जैसी चीज़ों का सेवन बढ़ा दें. इसके अलावा तेज़ धूप में बाहर न निकलें. लेकिन लक्षणों के ज़्यादा गंभीर होने का इंतज़ार न करें, शुरुआत में ही डॉक्टर को दिखाएं और तुरंत इलाज शुरू कर दें.  

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
10 symptoms of stomach flu treatment diarrhea vomiting causes stomach infection pet mein infection ke lakshan
Short Title
ये 10 लक्षण बताते हैं पेट में हो गया है इंफेक्शन, भूलकर भी न करें इग्नोर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Stomach Flu Symptoms
Caption

ये 10 लक्षण बताते हैं पेट में हो गया है इंफेक्शन, भूलकर भी न करें इग्नोर 

Date updated
Date published
Home Title

ये 10 लक्षण बताते हैं पेट में हो गया है इंफेक्शन, भूलकर भी न करें इग्नोर 

Word Count
439