डीएनए हिंदी: ज्यादातर महिलाएं फेशियल (Facial At Home) के लिए महीने में दो से तीन बार पार्लर का चक्कर लगाती हैं. पार्लर में फेशियल के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट (Beauty Products Side Effects) का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, आज हम आपको फेशियल के एक ऐसे नेचुरल तरीके (Natural Facial At Home) के बारे में बताने वाले हैं, जिसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस नेचुरल तरीके से आप घर बैठे ही इंस्टेंट ग्लो (Facial For Instant Glow) पा सकते हैं और चेहरे पर इसका कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं पड़ता है. दअरसल, आज हम आपको पपीते से फेशियल (Papaya Facial) करने का तरीका बता रहे हैं. पपीता एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है.
इसमें मौजूद पपैन तत्व दाग धब्बे को मिटाने के लिए फायदेमंद (Papaya Benefits) माना जाता है और इससे त्वचा को पोषण मिलता है. इसके अलावा पपीता से फेशियल करने पर मुहांसे, झुर्रियां, दाग धब्बे से छुटकारा मिलेगा और आपकी ड्राई और डल स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी (Natural Papaya Facial At Home).
Slide Photos
Image
Caption
क्लींजिंग फेशियल का सबसे पहला स्टेप होता है. इससे चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी हट जाती है और एक्सट्रा ऑयल बाहर आ जाता है. इसके लिए एक चम्मच पपीते का गूदा लें और इसमें दो चम्मच दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और आखिर में चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले.
Image
Caption
इसके बाद दूसरा स्टेप है स्क्रबिंग. इससे चेहरे की डीप क्लीनिंग होती है और जो भी गंदगी होती है वो स्क्रबिंग के दौरान बाहर आ जाती है. इसके लिए एक चम्मच पपीते का गूदा लें और इसमें चावल का आटा और एक चम्मच शहद मिलाएं. इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक स्क्रब करें. इसके 10 मिनट बाद पानी से धो लें.
Image
Caption
इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच मैश किया हुआ पपीता लें और इसमें एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच शहद के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 5 से 10 मिनट तक सरकुलेशन मोशन में मसाज करें. ऐसा करने से ब्लड सरकुलेशन बेहतर होगा और त्वचा मुलायम बनेगी.
Image
Caption
फेशियल का सबसे आखरी और अहम स्टेप फेस पैक लगाना है. इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच पपीते का गूदा ले लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस व एक चम्मच शहद मिलाकर इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसके बाद 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें और जब पैक थोड़ा सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरे से साफ कर लें.