इस साल करवा चौथ का व्रत का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा है. यह त्योहार हर महिला के लिए खास होता है. इस दिन हर महिला चाहती है कि वो चांद की तरह चमकदार और खूबसूरत दिखे. अगर आप भी इस करवा चौथ पर अपनी त्वचा को निखारना चाहती हैं तो घर पर ही कुछ आसान फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं. ये फेस पैक आपकी त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ मुलायम और कोमल भी बनाएंगे.
Slide Photos
Image
Caption
दही में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं. हल्दी त्वचा को निखारने में मदद करती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो लें.
Image
Caption
शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को नमी देते हैं. वहीं, दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है जिससे त्वचा में चमक आती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें.
Image
Caption
बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है. नींबू में विटामिन सी होता है जो त्वचा को निखारता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो लें.
Image
Caption
एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और जलन को कम करता है. वहीं, मुल्तानी मिट्टी त्वचा को तेल मुक्त रखती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
Image
Caption
ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट करके उसे मुलायम बनाता है. वहीं दूध त्वचा को मॉइस्चराइज करता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच ओट्स को दूध में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)