डीएनए हिंदी: Smriti Irani Daughter Marriage- जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra and Kiara Advani) की शादी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी ने भी शादी (Smriti Irani's daughter Shanelle Irani Wedding) के लिए राजस्थान का एक खास किला चुना है. दरअसल शनेल ईरानी अर्जुन भल्ला (Arjun Bhalla) के साथ 9 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. यह हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर (Khimsar Fort) फोर्ट में होगी. यह फोर्ट काफी पुराना है जिसमें 71 कमरे, सुइट, 4 फूड एंड बेवेरेज आउट्लेट यानी रेस्टोरेंट-कैफे के साथ कई अन्य लग्जरी फैसिलिटी हैं. आइए जानते हैं इस लग्जरी फोर्ट के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
2021 में शनेल ईरानी ने अर्जुन भल्ला के साथ सगाई की थी और अब अर्जुन भल्ला शनेल ईरानी के साथ 9 फरवरी को नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
Image
Caption
खींवसर फोर्ट करीब 500 साल पुराना किला है. जिसे 1523 में राव करमसजी ने बनवाया था. राव करमसजी
जोधपुर के राव जोधा के आठवें बेटे थे. इस किले के एक तरफ रेगिस्तान और दूसरी तरफ झील है. जो इस किले की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है.
Image
Caption
इस फोर्ट में 71 कमरे और सुइट हैं. इसके अलावा 4 फूड एंड बेवेरेज आउट्लेट यानी रेस्टोरेंट-कैफे, 2 बैंकेट, मीटिंग के वेन्यू और 18 लग्जरी हट्स वाले गांव हैं. यहां फिटनेस सेंटर यानी जिम है के स्विमिंग पूल और स्पा भी है.
Image
Caption
इस किले में कमरों को तीन अलग अलग तरीके से बांटा गया है. जिसमें स्टैन्डर्ड रूम में आपको ट्रेडिशनल डिजाइन वाला कमरा मिलेगा. इसके अलावा नोबल चैम्बर्स, जिसमें आपको हैंड क्राफ्टेड फर्नीचर से भरा खूबसूरत कमरा मिलेगा वहीं, रॉयल चैम्बर्स यानी लैविश कमरे भी मिलेंगे.
Image
Caption
खाने के लिए यहां कई रेस्टोरेंट और कैफे मिलेंगे. फोर्ट में द लास्ट सेन्टनल कैफे, फतेह महल, वंश, द रॉयल रेफ्यूज और फोर्ट रैम्पार्ट्स नाम की जगहें हैं जहां पर आप अपने परिवार के साथ रॉयल अंदाज में खाना खा सकते हैं.
Image
Caption
स्मृति ईरानी की बेटी शनेल पेशे से वकील हैं. उन्होंने अर्जुन भल्ला संग 2021 में सगाई की थी और अब दोनों अपनी जिंदगी के नए पढ़ाव में जाने के लिए तैयार हैं. शादी का जश्न पूरे तीन दिनों तक चलने वाला है.