डीएनए हिंदीः मकान डॉट कॉम और शादी डॉट कॉम के संस्थापक के साथ ही शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल हैं काफी फेमस सेलेब्स में शुमार हो चुके हैं. उनके गेट टूगेदर से लेकर वेकेशन और स्टाइलिश लाइफस्टाइल और आलीशान घर तक, हर चीज की चर्चा हो रही है. अनुपम एक भव्य लाइफस्टाइल जीते हैं. शादी.कॉम से पहने अनुपम ने सगाई डॉट कॉम की शुरुआत की थी लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो सके थे और तब उन्होंने शादी.कॉम की शुरुआत की थी. तो चलिए आज आपको अनुपम मित्तल के आलीशान घर से लेकर उनकी किंग स्टाइल लाइफस्टाइल तक की झलक देखें.
Slide Photos
Image
Caption
पुल्स ग्रुप सीईओ और संस्थापक अनुपम मित्तल ने Shaadi.com से पहले sagaai.com की शुरुआत की थी, लेकिन इसमें उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जो शादी डॉट कॉम से मिला. इसके बाद उन्होंने 'मकान डॉट कॉम' की शुरुआत की और पीछे मुड़कर नहीं देखे.
Image
Caption
शादी डॉट कॉम' और 'मकान डॉट कॉम' वाले 'पीपल ग्रुप' के को-फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल की नेट वर्थ करीब 185 करोड़ रुपये है.
Image
Caption
अनुपम ने मॉडल आंचल कुमार से 4 जुलाई 2013 को जयपुर,राजस्थान में शादी किया था. आंचल कुमार पेशे से एक मॉडल है और दंपति को एक बेटी है.
Image
Caption
डायनिंग एरिया टेबल और कुशन कुर्सियों से सजा हुआ है.डाइनिंग टेबल का डिजाइन और फील रॉयल दिखता है. डायनिंग एरिया से ही सटे पूजा के लिए एक सुंदर से कार्नर डिजाइन किया गया है. डायनिंग एरिया के आसपास अनुपम, उनकी पत्नी आंचल और उनकी बेटी एलिसा की तस्वीरें भी सजी हुई हैं.
Image
Caption
अनुपम और आंचल दोनों ही अपनी बड़ी सी बालकनी में ही वर्कआउट स्टेशन बनाएं हैं. बालकनी बेहद खूबसूरत है और शीशे की रेलिंग से बनी है. बालकनी में ग्रीनरी का एक सुंदर कॉम्बिनेश भी है. हरी आर्टिफिशियल घास और झूले पर कपल अपने बच्चे के साथ सुकून के पल भी गुजारता है.
Image
Caption
अनुपम-अंचल के घर के अंदर नजर डालिए तो आपको किंग स्टाइल लाइफ का अंदाजा मिल जाएगा. कपल को जब भी समय मिलता है वह अपना क्वालिटी टाइम यहां बिताने से नहीं चूकता है.
Image
Caption
अनुपम मित्तल बेशक एक व्यस्त व्यक्ति हैं, लेकिन वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सप्ताहांत में अलीबाग और गोवा जाने से लेकर आंचल और एलिसा के साथ विदेश में छुट्टियां मनाने तक के लिए वह भरपूर समय निकालते हैं.
Image
Caption
अनुपम को कारों का शौक है। Shark Tank India के जज के नाम पर कई शानदार कार्स हैं। एक Lamborgini Huracan से लेकर Audi और Mercedes तक, उनके पास कुछ शानदार बड़े ब्रांड की कारों का कलेक्शन है.
Image
Caption
बिजनेस वीक ने भारत के 50 सबसे लोकप्रिय उद्यमी में अनुपम का नाम शुमार किया है.
Short Title
Anupam Mittal Lifestyle: शार्क इंडिया के जज अनुपम मित्तल की ऐसी है लाइफस्टाइल