भारत में यहां है दुनिया का सबसे बड़ा घर जो 140 साल पुराना है और ये एक पैलेस है. जहां आज भी लोग रहते हैं और यहां की लाइटें कभी बंद नहीं होतीं.
Slide Photos
Image
Caption
क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा घर जिसे पैलेस कहते हैं कहां. ये भारत में है और मुकेश अंबानी के एंटिलिया से कहीं ज्यादा बड़ा है.
Image
Caption
गुजरात के वडोदर में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस दुनिया के सबसे बड़े घर में शुमार है. इसका निर्माण गायकवाड़ शाही परिवार ने करवाया था.
Image
Caption
इस पैलेस की खूबसूरती देखने लायक है और ये एक ऐतिहासिक विरासत है, जिसकी वास्तुकला देखकर आंखें नहीं हटेंगी.
Image
Caption
इसका निर्माण 1880 में गुजरात के महाराज सयाजीराव गायकवाड़ ने करवाया था.
Image
Caption
अलग-अलग रंग के संगमरमर और खूबसूरत कलाकृति से भरपूर लक्ष्मी विलास पैलेस लंदन में ब्रिटिश राजशाही के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है. 18वीं सदी में बना यह एक आलीशान घर है जहां की लाइटें कभी बंद नहीं होतीं.
Image
Caption
इस आलीशान महल की मौजूदा कीमत करीब 1.80 लाख पाउंड यानी 20 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस राजशाली पैलेस का निर्माण वडोदरा के तत्कालीन महाराजा गायकवाड़ तृतीय ने वास्तुकार रॉबर्ट फेलोस चिसोल्म की मदद से किया था.
Image
Caption
इस घर पर वर्तमान में एचआरएच समरजीतसिंह गायकवाड़ और उनकी पत्नी राधिकाराजे गायकवाड़ और उनकी दो बेटियां रहती हैं.