डीएनए हिंदीः हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल स्वस्थ, चमकदार और काले हों, लेकिन, जीवनशैली, आहार या हार्मोनल असंतुलन के कारण इन दिनों बालों का समय से पहले सफेद होने लगे हैं. यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स दे रहें हैं जो आपक बालों की सफेदी को आसानी से नेचुरल तरीके से दूर कर देंगें.
आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. दीक्षा भावसार के अनुसार समय से पहले सफेद होने वाले बालों को आयुर्वेद की मदद से ठीक किया जा सकता है. आपके बालों को सफेद होने से रोकने और वापस उसे काला करने के लिए विशेषज्ञ ने कुछ सरल उपाय साझे किए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
डॉ. भावसार के अनुसार बालों में तेल लगाना सबसे जरूरी है. सप्ताह में दो बार तेल लगाएं और मीठे, कड़वे और कसैले पदार्थों का सेवन करें. अत्यधिक मसालेदार, नमकीन, तला हुआ, बासी भोजन, कैफीनयुक्त पेय और मांसाहारी खाद्य पदार्थों से बचें.
Image
Caption
ब्लैक हेयर ऑयल बनाने के लिए आपको नारियल या सरसों का तेल लेना होगा. धीमी आंच पर इस तेल को रख दें और इसमे गुड़हल का फूल, चुकंदर कतरे हुए, आंवला कतरे हुए, करी पत्ता, कत्था पाउडर, कलौंजी, चाय की पत्ती और कॉफी के मिलाकर तब तक पकाएं जब तक सारी चीजें काली न हो जाएं. फिर इस तेल को छान लें और लगाएं.
Image
Caption
नेचुरल ब्लैक हेयर कलर डाई बनाने के लिए मेहंदी पाउडर और इंडिगो पाउडर को समान भाग में मिला लें और इसमें गुड़हल के फूल और चुकंदर का रस मिला दें. इसके बात इसमें चुटकी भर नमक और दो चम्मच सरसों का तेल और एक नींबू का रस मिला दें और बालों पर करीब 2 घंटे तक लगाकर सादे पानी से धो लें.
Image
Caption
मुलेठी-आंवले और हल्दी से भी आप नेचुरल हेयर डाई बना सकते हैं. इसके लिए तीनों का पाउडर लें और लोहे की कढ़ाही में तब तक सूखा भूनें जब तक ये कोयले की तरह काले न हो जाएं. इसके बाद इस पाउडर को मेहंदी और इंडिगो पाउडर में मिलाकर सफेद बालों पर तुरंत ही लगा लें. दो घंटे बाद बाल सादे पानी से धो लें.
Image
Caption
नारियल फिटकरी का तेल बाल काला बना देता है. इसके लिए सबसे पहले नारियल तेल को गर्म कर लें. अब इसमें फिटकरी पीस कर मिला लें. उसके बाद हल्का सा गर्म कर लें. दोनों दो तब तक गर्म करें. जब तक तेल का रंग न बदल जाए. तेल के रंग बदलने के बाद इसे ठंडा कर लें फिर से बालों में लगाएं.
Image
Caption
बालों को बरगंडी रंग देना है तो गुड़हल और चुकंदर का रस नारियल के तेल में मिलाएं और पका कर गाढ़ा कर लें. चाहें तो इसे मेहंदी और इंडीगो पाउडर में भी मिक्स कर लगा सकती हैं.
Image
Caption
बालों को धोते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. बाल को कभी तेज गर्म पानी से न धोएं और न ज्यादा शैंपू लगाएं.
Short Title
सफेद बालों को Black करने के लगाएं ये मैजिकल ऑयल और पेस्ट, घर पर बनाएं Colour