डीएनए हिंदी: International Women’s Day 2023 Gifts - हर साल 8 मार्च को पूरी दुनिया में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ (International Women’s Day 2023) मनाया जाता है, जिसे 8 मार्च 1975 को युनाइटेड नेशंस (United Nations) द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई थी. हर साल की तरह इस बार भी ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ एक खास थीम को ध्यान में रखकर मनाया जाएगा. इस बार थीम एम्ब्रेसइक्विटी’ (Embrace Equity) रखी गई है. यह दिन महिलाओं की भागीदारी, उपस्थिति, योगदान और उनकी ताकत को सराहने और जश्न मनाने का दिन है.
ऐसे में आप महिला दिवस के मौके पर अपनी जिंदगी में मौजूद हर एक स्पेशल लेडी को खास गिफ्ट देकर (Gifts For Women's Day) ये जता सकते हैं कि आपकी लाइफ में उनका कितना महत्व है. तो आइए जानते हैं कुछ शानदार गिफ्ट्स आइटम के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
अगर आपके घर में आपकी मां, बहन, मौसी, चाची या फिर दोस्त को किताबें पढ़ने का शौक है और उन्हें सहेजने कलेक्ट करने की हॉबी है तो फिर बुक्स से बेहतर उनके लिए कोई दूसरा गिफ्ट्स नहीं हो सकता है. ऐसे में आप चाहें तो फिक्शन-नॉन फिक्शन, कॉमेडी, कविता, उपन्यास, कला और साहित्य जगत से संबंधित कोई भी किताब उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.
Image
Caption
आजकल लोग अपनों को उनके फेवरेट आइटम्स को एक साथ पैक करा कर एक गिफ्ट हैंपर तैयार कराते हैं और स्पेशल ओकेजन पर बतौर तोहफा प्रजेंट करते हैं. ऐसे में आप भी मेकअप आइटम, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स जैसी चीजें को एक साथ हैंपर के रूप में अपनी फेवरेट लेडी को वुमेंस डे पर गिफ्ट कर सकते हैं.
Image
Caption
अगर आपकी फेवरेट लेडी को घड़ी या मोबाइल की जरूरत है तो उन्हें आप ये गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं. इसके अलावा हो सकता है आपकी बहन, मां और पत्नी का मोबाइल सही से चल न रहो हो और उन्हें नया खरीदना हो. ऐसे में यह नेक काम आप भी कर सकते हैं.
Image
Caption
आजकल लोग इयरबड्स का इस्तेमाल भी खूब करते हैं, क्योंकि यह फायदेमंद है, इसे ड्राइव करते समय कान में लगाकर आप किसी से भी फोन पर आराम से बात कर सकते हैं या फिर गाने सुन सकते हैं. साथ ही गिफ्ट में टेक की चीजें पाकर कोई भी खुश हो जाएगा. इसके अलावा उन्हें सेलेक्ट करने में भी पसंद-नापसंद वाली समस्या नहीं आती है.
Image
Caption
महिलाओं को हैंडबैग बहुत पसंद होता है, ऐसे में आप उनके कलेक्शन में एक और स्टाइलिश डिजाइन का हैंडबैग शामिल कर सकते हैं. शॉपिंग मॉल में कई ब्रांडेड बैग्स उचित दामों में उपलब्ध हैं आप चाहें तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
Image
Caption
इसके अलावा महिलाओं को जूलरी और कपड़ों का बेहद शौक होता है. ऐसे में शॉपिंग के लिए जब वे घर से निकलती हैं तो इनमें से कुछ न कुछ खरीद ही लेती हैं. इसलिए अगर आपको लग रहा है कि आपके घर में किसी भी लेडी को कपड़ों या ज्वेलरी की जरूर है तो आप उन्हें जरूर खरीद कर गिफ्ट करें.