डीएनए हिंदी: भगवान श्रीकृष्ण को कोई पुत्र की तरह तो कोई अपनी ईष्ट देव और सखा की तरह प्रेम करता है. बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक घरानों में भी भगवान के भक्त बहुत हैं. किसी ने बचपन से भगवान की भक्ति शुरू कर दी तो किसी का अचानक ही भगवान के प्रति प्रेम जाग उठा. तो चलिए मिलते हैं इन कान्हा के भक्तों से.
Slide Photos
Image
Caption
मथुरा की सांसद और बॉलीवुड की एक्ट्रेस हेमा मालिनी भगवान श्रीकृष्ण की परम भक्त मानी जाती हैं. हेमा ने श्रीकृष्ण के कारण ही उनकी जन्मस्थली को अपना संसदीय क्षेत्र भी चुना है. हर साल वह जन्माष्टमी पर कान्हा के दर्शन के लिए मथुरा जरूर जाती हैं और वहां श्रीकृष्ण के लीलाओं का मंचन भी करती हैं.
Image
Caption
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबरी देवी के सबसे बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव का मथुरा प्रेम किसी से छिपा नहीं है. तेजप्रताप ने इंटरव्यू में भी कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण उनके वंश के हैं और वह उनके वंश के हैं. वह अधिकतर कान्हा की नगरी घूमते ही नहीं उनके रूप को धारण करे हुए भी नजर आ जाते हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट़टी भी कान्हां की परम भक्त मानी जाती हैं. हालांकि वह गणेश भक्त भी हैं. बायदा वह जन्माष्टमी पर कान्हां और गणेश चतुर्थी पर गणपति जी की स्थापना घर में करती हैं. वह जुहू स्थित इस्कॉन टेंपल में भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी पर अवश्य जाती हैं और वहां पूजन करती हैं.
Image
Caption
कंगना रनौत भी कृष्ण के बहुत बड़ी भक्त हैं. 4 साल पहले कंगना रनौत द्वारिकाधीश के दर्शन करने गई थीं और यहां दर्शन के बाद से ही उनके अंदर भगवान के प्रति प्रेम जाग गया था.
Image
Caption
मशहूर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर पूजा पाठ में बहुत विश्वास करती हैं और वह हर साल इस्कॉन मंदिर जाकर भगवान की पूजा करती हैं.
Image
Caption
अभिनेता गोविंदा भी भगवान श्री कृष्ण के बड़े भक्त हैं. उनके नाम में ही भगवान श्री कृष्ण का नाम है.
Short Title
हेमा मालिनी से लेकर तेजप्रताप तक, श्रीकृष्ण के परम भक्त हैं ये सेलिब्रिटीज