Alia Bhatt Saree Look: आलिया भट्ट इंडस्ट्री की सुपर टैलेंटेंड एक्ट्रेस होने के साथ ही अपने लुक्स की वजह से भी सुर्खियां बटोरती हैं. खास तौर पर उनका साड़ी लुक बेहद दिलकश होता है. उनके इस लुक में डिजाइनर ब्लाउज भी खास भूमिका निभाते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आलिया भट्ट साड़ी हो या लहंगा जैसे इंडियन आउटफिट, अपने डिजाइनर ब्लाउज से इस लुक को भी काफी ट्रेंडी बनाती हैं. उनके ब्लाउज अक्सर इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के होते हैं जिसे आप चाहें तो साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं या स्कर्ट और लहंगे के साथ भी मिक्स एंड मैच कर सकती हैं.
Image
Caption
आलिया भट्ट के कलेक्शन का यह गोल्डन ब्लाउज आपके वार्डरोब में जरूर होना चाहिए. इसे किसी प्लेन सिंपल साड़ी के साथ कैरी करने पर भी हैवी लुक मिलेगा. लहंगे या एथनिक प्रिंट स्कर्ट के साथ भी इस ब्लाउज को ट्राय कर सकते हैं.
Image
Caption
आलिया भट्ट के कलेक्शन का यह सिंपल व्हाइट साटन ब्लाउज हर एज ग्रुप की महिलाओं के कलेक्शन में होना चाहिए. इसे सिंपल ट्रेंडी लुक के लिए व्हाइट या ब्लैक साड़ी के साथ कैरी कर सकते हैं. साथ ही, अगर कोई हैवी साड़ी है, तो भी इसे मिक्स एंड मैच के लिए पहन सकते हैं, जो आपके लुक को ग्लैम के साथ क्लासी भी बनाएगा.
Image
Caption
किसी सिंपल साड़ी या प्रिंट वाले हल्के लहंगे स्कर्ट के साथ इस हैवी मल्टीकलर गोल्डन ब्लाउज को कैरी करने पर आप पार्टी या फंक्शन की शान बन जाएंगी. ऐसा डिजाइनर ब्लाउज आपकी वार्डरोब का हिस्सा होना ही चाहिए. इसे ट्रेडिशनल मौकों के साथ पार्टी और फंक्शन में भी पहन सकते हैं. अगर आप ऑफ शोल्डर में कंफर्टेबल नहीं है, तो इसे स्लीव्स के साथ इसे पहन सकती हैं.
Image
Caption
आलिया भट्ट का यह ब्लैक डिजाइनर ब्लाउज मल्टीपर्पस के लिए है. इसे आप कई साड़ी के साथ पहन सकती हैं और मॉडिफाई कर क्रॉप टॉप की तरह स्कर्ट, मिडी वगैरह के साथ भी ट्राय कर सकते हैं.
Short Title
Alia Bhatt के इन डिजाइनर ब्लाउज से सिंपल साड़ी या लहंगे को दें लाखों का लुक