डीएनए हिंदी: सुंदर दिखने के लिए हर एक व्यक्ति अपने फेस का खास ध्यान रखता है. इसके लिए लोग कई तरह के नुस्खे भी (Skin Care Tips) आजमाते हैं. लेकिन, आपको शायद इस बात का एहसास न हो पर आपके हाथ व पैर सबसे पहले नोटिस किए जाते हैं. कई लोग चेहरे का ध्यान अच्छी तरह से रखते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा (Tanned Hands Home Remedies) नोटिस होने वाले शरीर के इन हिस्सों की देखभाल नहीं कर पाते हैं. धूल-मिट्टी और प्रदूषण के अलावा घर के काम करने की वजह से कई बार हाथों पर गंदगी की परत जमा हो जाती है (Hand Tanning Removal At Home), जो दिखने में बहुत भद्दी लगती है.
इससे उंगलियों की पीछे की तरफ हाथों पर कालापन दिखने लगता है और उस जगह की स्किन हार्ड हो जाती है. इसके अलावा कई बार सनबर्न की वजह से भी टैनिंग हो जाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे जो हाथों के इस कालेपन को (Hand Tanning Remove Tips) दूर करने में मदद करते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दही की मदद से स्किन की टैनिंग दूर होती है. इसके लिए एक कप दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को हाथों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से रगड़कर इसे छुड़ा दें. हफ्ते में तीन से चार बार इस पेस्ट को लगाने से धीरे-धीरे टैनिंग दूर हो जाएगी.
Image
Caption
अगर धूप और धूल की वजह से सनबर्न हो रहा है तो इसे दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एलोवेरा जेल को लेकर हाथों पर रगड़ें और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद अगले दिन इसे पानी से धो लें. रोजाना हाथों पर इस तरह एलोवेरा जेल लगाने से कुछ ही दिनों में टैनिंग हल्की पड़ने लगती है.
Image
Caption
नींबू का रस शरीर पर जमे गंदगी को तेजी से हटाने में मदद करता है. ऐसे में इसे हाथों की टैनिंग हटाने के लिए बिल्कुल साधारण तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए बस एक चम्मच नींबू के रस को एक कटोरी गुनगुने पानी में मिला लें और इस पानी में हाथों को डुबोएं और करीब 15 मिनट तक हाथों को उसी में डुबोएं रखें. इसके बाद हाथ निकालकर पानी से साफ कर लें. ऐसे में नींबू की मदद से त्वचा का कालापन और टैनिंग हल्की पड़ेगी और खत्म होगी.
Image
Caption
इसके लिए टमाटर के गूदे को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को हाथों पर लगाकर छोड़ दें. इसके 15 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो मसाज करते हुए इसे छुड़ा लें. दरअसल टमाटर और दही दोनों मिलकर टैनिंग को कम करने का काम करते हैं. इससे स्किन भी मुलायम होकर ग्लो करेगी.