डीएनए हिंदी: इस बार स्वतंत्रता दिवस पर लांग विकेंड मिल हरा है तो क्यों न इस खास दिन को आप खास तरीके से मनाएं. अगर आप कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम नहीं बना रहे तो घर पर कुछ आसानी सी डिशेज बनाएं और इसे ट्राई कलर का टच दे दें. तो चलिए इन आसानी सी रेसीपीज के बारे में जाने.
Slide Photos
Image
Caption
ट्राई कलर स्मूदी आपके स्टार्टर के तौर पर काम करेगी. इसके लिए आप बनाना शेक, मैंगो शेक और वनिला शेक बना लें और इसे गिलास में तिरंगे की तरह सजा दें.
Image
Caption
सबसे आसान और टेस्टी रेसेपी में शुमार है ट्राईकलर सैंडविच. तीन तरह की चटनियां, चीज और मायोनीज के साथ आप इस सैंडविच को बना सकते हैं.
Image
Caption
बच्चों के लिए अगर आप कुछ अलग बनाने की सोच रहे तो ट्राईकलर पास्ता हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए पास्ता को व्हाइट सॉस, रेड चीली सॉस या ग्रीन वेजेस के साथ बना लें.
Image
Caption
समय कम है और आप आसानी से बनने वाली ऐसी चीज चाहती हैं जो बड़े से लेकर बच्चे तक पंसद करें तो आप ट्राईकलर पूरियां ट्राई कर लें. पालक पूरी, मैदे की पूरी और ऑरेंंज फूड कलर या गाजर वाली पूरी बना लें.
Image
Caption
आजादी का जश्न हो और मुंह मीठा न हो ऐसे कैसे हो सकता है. तो आप घर पर छेना फाड़कर ट्राईकलर रसगुल्ले बना लें. इसके लिए आप फूडकलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. छेने को खूब मसल कर स्मूद बना लें और तीन हिस्सों में बांट दें. एक हिस्से को छोकर दो हस्से में ग्रीन और ऑरेंज फूड कलर मिलाकर गोल-गोल आकार दे दें और फिर इसे चाश्नी में उबाल लें.
Image
Caption
खाने में अगर आप ट्राईकल पुलाव बना लें तो आजादी का जश्न अपने आप खास हो जाएगा. इसके लिए चावल बना कर तीन हिस्सों बांट लें. एक हिस्सा छोड़ कर दूसरे हिस्से को मनचाही सब्जी या रंग से हरा और केसरियां रग दे सकते हैं. केसर से केसरिया रंग सटीक आता है.
Image
Caption
ट्राईकल इडली या ढोकला आपके नाश्ते का बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. बस इसमें भी दो रंग का इस्तेमाल करें.
Short Title
ट्राई कलर में ये बनी रेसेपीज आपके स्वतंत्रता दिवस को बना देंगी खास