डीएनए हिंदी: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और कई लोग इस मौसम में घूमना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन, बजट बिगड़ने के डर (Budget Trips in India) से कहीं घूमने जाने में परहेज करते हैं. अगर आप सोचते हैं कि अच्छी जगहों पर जाना है तो ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है (Cheap Places to Visit in India). आप कम बजट में भी देश के कई खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. अगर आप कम बजट की वजह से कहीं घूमने-फिरने की प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको बता (Best Places to Travel on a Budget) रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां आप 5000 से भी कम की बजट में भरपूर एंजॉयमेंट कर सकेंगे, तो चलिए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में...
Slide Photos
Image
Caption
कसोल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और यहां आपको न सिर्फ पहाड़ी जगहें देखने को मिलेंगी, बल्कि यहां आप खूब सारी मजेदार एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. इसके अलावा मणिकरण गुरुद्वारा, खीरगंगा, मलाणा, जिम मॉरिसन कैफे यहां के प्रमुख आकर्षण हैं और खास बात यह है कि कसोल में रहने का खर्चा 500 रुपये से शुरू है.
Image
Caption
ऋषिकेश और यहां की रिवर राफ्टिंग काफी फेमस है. यहां आप दिल्ली से राज्य या निजी बसों से आसानी से पहुंच सकते हैं. जिसकी टिकट 200 रुपये से शुरू होती है. ऐसे में सब कुछ मिलाकर आपका ऋषिकेश टूर 5000 से ज्यादा का नहीं पड़ने वाला है. यहां रहने के लिए कमरे भी ज्यादा महंगे नहीं हैं.
Image
Caption
एक्सप्रेसवे की बदौलत दिल्ली से जयपुर का सफर काफी आसान और सस्ता हो गया है. यहां होटल रात के लिए 1000 से कम में शुरू होते हैं और शहर का टूर करने के लिए आपका खर्चा 500 रुपए से ज्यादा नहीं आएगा, इसके अलावा इसमें आप अपने लोकल लंच के लिए 500 रुपए और जोड़ लीजिए. इस तरह कम बजट में आप बहुत ही अच्छे से जयपुर घूमने जा सकते हैं.
Image
Caption
अपनी बजट फ्रेंडली लिस्ट में सांस्कृतिक और पारंपरिक केंद्र वाराणसी को जरूर शामिल करें. यहां आप एक दिन में 200 रुपये से भी कम में आसानी से ठहरने का विकल्प ढूंढ सकते हैं.
Image
Caption
हम्पी शहर अपने खंडहरों के लिए जाना जाता है और यहां आप आसानी से बजट के अनुसार रहना खाना पीना 5000 से नीचे तक देख सकते हैं. तुंगभद्रा नदी के दो किनारों पर स्थित, हम्पी में एक ऐसा आकर्षण है जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा साथ ही ये ट्रिप आपके बजट के अनुसार ही होगी.
Image
Caption
दिल्ली, पंजाब और देहरादून में रहने वाले लोग आसानी से मसूरी पहुंच सकते हैं क्योंकि यह सबसे अच्छे विकल्पों में से एक, यहां आप ब्रिटिश आकर्षणों के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती को भी देख सकते हैं. इसके अलावा यहां आप लगभग 600 रुपये प्रति रात की कीमत में एक अच्छा होटल देख सकते हैं और पहाड़ियों के प्राचीन दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.
Image
Caption
लैंसडाउन भी घूमने के लिहाज से बेहद ही खूबसूरत जगह है, यहां आप दोस्तों या फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं. इसके अलावा लैंसडाउन भी ज्यादा महंगा नहीं है. यहां आप 1000 में पहाड़ों के खूबसूरत नजारों के सामने एक अच्छा होटल ले सकते हैं. साथ ही खाने पीने और घूमने का खर्चा भी आपको 5000 से ऊपर नहीं पड़ेगा.