Beauty Tips: क्या आप अपनी स्किन की खो रही चमक और झुर्रियों से परेशान हैं तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. कार्बन पील फेशियल स्किन से जुड़ी हर समस्या का हल है. तो चलिए इस फेशियल के बारे में बताएं.
Slide Photos
Image
Caption
कौन नहीं चाहता है कि उसके चेहरे पर एजिंग इफेक्टस नजर न आए और चेहरे की चमक बिना मेकअप ही नजर आए. लेकिन स्ट्रेरसफुल लाइफ और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल के कारण ऐसा संभव नही हो पाता, लेकिन कार्बन पील फेशियल आपकी कई समस्याओं से राहत दिलाने वाला है.
Image
Caption
कार्बन पील फेशियल को अप्लाई करने का तरीका थोड़ा अलग होता है, लेकिन चेहरे से धूल-मिट्टी के कण साफ करने के लिहाज से यह बहुत अच्छा माना जाता है. इस फेशियल में चेहरे पर कार्बन की एक लेयर लगाई जाती है, जो त्वचा में मौजूद गंदगी को पूरी तरह से साफ कर देती है. इससे से चेहरे पर गजब का निखार नजर आता है.
Image
Caption
कार्बन पील फेशियल को अप्लाई करने का तरीका थोड़ा अलग होता है, लेकिन चेहरे से धूल-मिट्टी के कण साफ करने के लिहाज से यह बहुत अच्छा माना जाता है. इस फेशियल में चेहरे पर कार्बन की एक लेयर लगाई जाती है, जो त्वचा में मौजूद गंदगी को पूरी तरह से साफ कर देती है. इससे से चेहरे पर गजब का निखार नजर आता है.
Image
Caption
यह फेशियल 'चाइना डॉल पील के नाम से भी मशहूर हो रहा है क्योंकि इसे करवाने के बाद चेहरा चीनी महिलाओं की तरह जगमगाता हुआ नजर आता है. इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी वाला लेजर ट्रीटमेंट दिया जाता है, जिससे थोड़ी ही देर में चेहरा साफ और तरोताजा नजर आने लगता है. अगर आपको त्वचा बेजान और मुरझाई हुई नजर आ रही है तो आपको कम से कम एक बार इस फेशियल को जरूर ट्राई करना चाहिए.
Image
Caption
अगर आप ब्लैकहेड्स, ऑइली स्किन, कील-मुंहासों जैसी स्किन की प्रॉब्लम्स से परेशान हैं तो यह फेशियल आपको बहुत राहत देगा. इसे त्वचा डीप क्लीन हो जाती है, जिसका नतीजा ये होता है कि महिलाओं को चेहरे पर रेशम सा निखार नजर आता है. इस फेशियल से त्वचा को डीप नरिशमेंट मिलता है, जिससे वह लंबे समय तक कोमल और दमकती हुई नजर आती है.
Image
Caption
कार्बन पील फेशियल को दो स्टेप में किया जाता है. पहले स्टेप में चेहरे पर लिक्विड कार्बन की एक लेयर लगाई जाती है. दूसरे स्टेप में एक हूवर (वैक्यूम क्लीनर) का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा में मौजूद सभी कार्बन पार्टिकल्स और गंदगी को खींच कर साफ कर देता है. कार्बन पार्टिक्ल्स को हटाने के लिए ही लेजर लाइट का इस्तेमाल होता है. जिन महिलाओं के चेहरे पर कील-मुंहासे जल्दी हो जाते हैं, स्किन ऑयली है या फिर जिनके चेहरे पर मुंहासों के निशान हैं, उनके लिए यह विशेष रूप से फायदेमंद है. यह स्किन को एक्सफॉलिएट और पैंपर करने के लिए बेस्ट तरीका है.
Image
Caption
यह फेशियल त्वचा को फिर से जवां बनाने के लिहाज से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह त्वचा की गहरी परतों में पाए जाने वाला प्रोटीन कोलेजोन बनाता है. इससे त्वचा की मांसपेशियों में कसावट दिखाई देती है और चेहरा जवां नजर आता है.
Image
Caption
इस फेशियल का एक बड़ा फायदा यह है कि स्कीन को किसी तरह से चोट नहीं पहुंचाता है और पूरी तरह से सेफ है. इसमें किसी तरह का एनेस्थीसिया नहीं दिया जाता और ना ही किसी तरह के दर्द से गुजरने की जरूरत पड़ती है. बस चेहरे पर एक क्रीम लगा दी जाती है. उसके बाद वैक्यूम क्लीन कर चेहरे को डीप क्लीन कर दिया जाता है. देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.