डीएनए हिंदी: Best Offbeat Destinations in India For An Awesome Experience- फैमिली और दोस्तों के साथ घूमना लगभग हर किसी को पसंद है. वैसे तो ज्यादातर लोग गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए शिमला, मनाली या नैनीताल जाने के बारे में सोचते हैं, लेकिन यहां इस समय भीड़ बहुत रहती है. क्योंकि ज्यादातर लोग गर्मियों की छुट्टियां परिवार के साथ बिताने के लिए इन्हीं जगहों पर जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ नई जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए.
इन बेहतरीन ऑफ बीट प्लेस पर लोग कम जाते हैं, इसलिए यहां भीड़ भी नहीं रहती है. ऐसे में आप इन जगहों पर (Best Offbeat Destinations) दिल खोल कर एन्जॉय कर सकते हैं और नेचर को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
स्पीति चारों ओर से हिमालय से घिरा हुआ है और यहां की पुरानी झीलें और दर्रा बहुत ही आकर्षक है. यहां पर आपको सुकून मिलेगा, स्पीति 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
Image
Caption
औली बहुत ही सुकून वाली जगह है और यहां पर आप प्रकृति का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. यहां आप नंदा देवी, कामत कामेट और माना पर्वत जैसे धार्मिक स्थलों को भी घूम सकते हैं. इतना ही नहीं यहां पर आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.
Image
Caption
सिक्किम भी आपके लिए बेस्ट प्लेस है और यहां आप खुद को प्रकृति की गोद में पाएंगे. इसके अलावा यहां आपको बहुत भीड़ नहीं मिलेगी. ऐसे में परिवार के साथ आप यहां अच्छा समय गुजार सकते हैं.
Image
Caption
इसके अलावा, परिवार वालों के साथ आप दार्जिलिंग भी आप घूम सकते हैं. यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है और यहां पर आप नाथु ला, इंडो-चाइना बॉर्डर और रुमटेक मॉनेस्ट्री के अलावा लाचुंघ और युमथांग घाटी के सुंदर दृश्य का आनंद भी उठा सकते हैं.