डीएनए हिंदी: गर्मियों के मौसम में सूरज ढलते ही मच्छरों (Mosquito) का प्रकोप बढ़ जाता है, ये मच्छर मलेरिया, डेंगू जैसी खरतनाक बीमारियों की वजह बनते हैं (Mosquito-Borne Diseases). ऐसे में लोग इनसे बचने के लिए बाजार में उपलब्ध केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इन कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से मच्छरों का कुछ हो या न हो पर ये आपके शरीर को नुकसान जरूर पहुंचाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से मच्छर आपके आसपास भी नजर नहीं (Home Remedies For Mosquitoes) आएंगे और इसका आपकी सेहत पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ेगा, तो आइए जानते हैं इन असरदार देसी नुस्खों के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
शाम होते ही अगर आपके घर में भी मच्छर आतंक मचाने लगते हैं तो इसके लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कमरे में कपूर जला कर रख दें और कमरे के खिड़की और दरवाजे बंद कर दें. इसके थोड़ी देर बाद दरवाजे खोल दें. ऐसा करने से सारे मच्छर भाग जाएंगे.
Image
Caption
इसके लिए नीलगिरी के तेल में बराबर मात्रा में नींबू मिला लें और इस तेल को शरीर पर लगा लें. ऐसे में इसकी तीखी गंध से मच्छर आपके आस-पास भी नहीं भटकेंगे.
Image
Caption
लौंग और नींबू की सुंगध से भी मच्छर दूर भागते हैं. इसके लिए आप मच्छरों वाली जगह पर नींबू के कुछ टुकड़ों को काटकर उनमें लौंग लगाकर रख दें. ऐसा करने से थोड़ी देर में सारे मच्छर अपने आप गायब हो जाएंगे.
Image
Caption
घर में तुलसी का पौधा लगाने से मच्छर उस जगह के आसपास नहीं आते हैं. इसके अलावा अगर आप मच्छरों से परेशान हैं तो तुलसी का रस निकालकर अपने शरीर पर लगाएं. ऐसा करने से भी मच्छरों के काटने से राहत मिलेगी.
Image
Caption
मच्छरों से निजात पाने के लिए आप घर पर ही लहसुन का नेचुरल स्प्रे बना सकते हैं. इसके लिए 5-6 लहसुन को पीस कर 1 कप पानी में उबाल लें और इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर घर के सभी कोनों में छिड़काव करें. ऐसा करने से मच्छर घर में नहीं आएंगे.
Image
Caption
इसके लिए मिट्टी के तेल में 20 ग्राम नारियल तेल और करीब 30 बूंद नीम का तेल डालकर इसका घोल बना लें और इसमें थोड़ा कपूर भी मिला लें. इसके बाद इस घोल को लालटेन में जलाएं. इससे मच्छर दूर रहेंगे.
Image
Caption
इन सभी के अलावा मच्छरों को घर से भगाने के लिए गोबर के कंडे का इस्तेमाल भी एक अच्छा घरेलू उपाय है. इसके लिए जिस वक्त कमरे में बहुत ज्यादा मच्छर हों उस वक्त घर के सभी खिड़की दरवाजों को बंद कर गोबर के कंडे का धुआं कर बाहर निकल जाएं. इसके थोड़ी देर बाद आकर सारे खिड़की दरवाजें खोल दें. ऐसा करने से घर के सारे मच्छर भाग जाएंगे.