डीएनए हिंदी: पब्लिक टॉयलेट्स यानी सार्वजनिक शौचालयों से जुड़ी कई तरह की खबरें और समस्याएं आपने सुनी या पढ़ी होंगी. मसलन पहले तो सार्वजनिक शौचालयों की अक्सर काफी कमी रहती है. बीच राह कई बार महिलाओं के लिए इस वजह से मुश्किल खड़ी हो जाती है. कई ऐसी भी खबरें आती हैं जब महिलाएं सार्वजनिक शौचालयों में जाने से बचने के लिए तरल पदार्थों का सेवन कम करती हैं. कई ऐसी भी खबरें होती हैं जब सार्वजनिक शौचालयों के गंदे रहने की वजह से महिलाओं को कई तरह के इंफेक्शंस हो जाते हैं. इन सब समस्याओं में कई स्तर पर सुधार और काम की जरूरत है. मगर अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहते हुए महिलाओं को जो करना चाहिए उसे जानना जरूरी है-

पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
एक दिन में कई लोग पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर पब्लिक टॉयलेट्स में इंग्लिश सीट होती है. ऐसे में टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त कई तरह की समस्याएं या इंफेक्शन होने का खतरा भी बन जाता है. इमरजेंसी के समय जब पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता तब सतर्क रहते हुए इसका इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. जान लीजिए कुछ टिप्स-

यह भी पढ़ें- डायबिटीज हो रही है या नहीं, ऐसे पहचानें और तुरंत हो जाएं अलर्ट 

1. टिशु पेपर से साफ करें टॉयलेट सीट
पब्लिक टॉयलेट की सीट पर बैठने से पहले उसे टिशू पेपर से साफ जरूर कर लें. कई लोग इस सीट को इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आपकी सुरक्षा इसी में है कि आप खुद बैठने से पहले इसको साफ कर लें.

यह भी पढ़ें- कब है भाई दूज, क्या है पूजा विधि, कैसे करें तिलक और क्या है इस साल संयोग

2. टॉयलेट सेनिटाइजर 
कोविड महामारी के बाद से सभी लोग सेनेटाइजर भी बैग में रखने लगे हैं. इसका इस्तेमाल भी आप टॉयलेट सीट साफ करने में कर सकती हैं. जब भी बाहर किसी सफर पर हों तो टॉयलेट सेनेटाइजर जरूर साथ में रख लें और इससे टॉयलेट सीट पर स्प्रे करके साफ जरूर कर लें. इससे आप कई बीमारियों और UTI जैसी तकलीफों से बच सकती हैं. 

3. सीट कवर 
सीट साफ करना या सेनेटाइजर इस्तेमाल करने में दिक्कत है तो सीट कवर साथ रखें. ये कवर्स आसानी से बाजार में मिल जाते हैं और इन्हें बैग में रखना भी आसान है. ये बेहद पतली शीट टॉयलेट सीट पर बिछाएं और उसके बाद टॉयलेट का इस्तेमाल करें. इसके बाद शीट को डस्टबिन में डाल दें.

यह भी पढ़ें- त्योहारों में बढ़ गई शुगर, जानें कैसे करें कंट्रोल-घरेलू उपाय क्या है

4. साबुन की जगह हैंड वॉश
पब्लिक टॉयलेट में रखे साबुन को ना इस्तेमाल करना ही ज्यादा सुरक्षित होता है. इसे कई लोग यूज करते हैं और ऐसे में जर्म्स के ट्रांसफर होने का रिस्क ज्यादा होता है. हमेशा हैंड वॉश ही इस्तेमाल करें या फिर साथ में पेपर सोप रखें. 

5. हाथ धोने के लिए गर्म पानी 
अगर पब्लिक टॉयलेट में हाथ धोने के लिए ठंडे या गर्म पानी का विकल्प हो तो गर्म पानी से ही हाथ धोएं. इससे हाथों की सही तरह से सफाई होगी. हाथों को हमेशा 20 सेकेंड तक धोएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ladies know how you should use public toilets to avoid UTI and other problems
Short Title
डियर लेडीज, पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से पहले पढ़ लें ये 5 जरूरी बातें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Public Toilets
Caption

Public Toilets

Date updated
Date published
Home Title

डियर लेडीज, पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से पहले पढ़ लीजिए ये 5 जरूरी बातें