डीएनए हिंदी: ज्यादातर लोग Kiss को प्यार और रोमांस से जोड़कर देखते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इसका इतिहास बहुत ही लंबा और बेहद चौंकाने वाला रहा है. वहीं एक समय में इस पर बैन भी लगा दिया गया था. आइए  आज kiss Day पर जानते हैं आखिर कैसे हुई Kiss की शुरुआत. क्या है इसका पूरा इतिहास. 

दरअसल Kiss को लेकर सभी की अलग अलग थ्योरी है. कोई इसे मां से बच्चों को दिया खाना बताता है तो कोई प्यार जताने का एक तरीका. इसबीच ही कई एंथ्रोपोलॉजिस्ट का मानना है कि कुछ भी हो पहला Kiss सिर्फ एक और एक हादसा रहा होगा, जो पसंद आने के बाद शुरू किया गया. 

चिंपाजी मांओं द्वारा बच्चों को खाना खिलाने से हुई

कई एंथ्रोपोलॉजिस्ट का मानना है कि इसकी शुरुआत चिंपाजी मांओं द्वारा बच्चों को खाना खिलाने से हुई होगी. पहले चिंपाजी से लेकर अन्य कई प्रजातियों के पशु निवाला फल या अनाज सीधे बच्चों के मुंह में नहीं डालते थे. वह पहले इसको चबाते थे फिर उसके मुंह तक पहुंचाते थे ताकि बच्चे को किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसे प्रीमेस्टिकेशन फूड ट्रांसफर कहते हैं. यह ह्यूमन इवॉल्यूशन इसी तरह ये हुआ होगा. हालांकि इसबीच अन्य पशुओं का तो ऐसा नहीं रहा, लेकिन चिंपाजी आज भी अपने बच्चों को ऐसे ही खाना खिलाती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुनष्यों ने भी इन्हीं से Kiss सीखा होगा.

टेक्सास एम यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट ने Kiss पर एक लंबी स्टडी की. उन्होंने इस स्टडी के बाद दावा किया कि Kiss एक एक्सिडेंट की देन है. पहले एक दूसरे को सूंघने का चलन था. बहुत ही सोसायटी में सूंघकर ही एक दूसरे का अभिवादन किया जाता था. सूंघने के दौरान ही गलती से एक दूसरे को Kiss किया होगा. यह जब अच्छा लगा तो इसे एक नई तकनीक की तरह पास लाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा. 

भारत में भी दिखती है Kiss की हिस्ट्री 

प्राचीन भारत की कई ऐसी मूर्तियां दिखाई देती हैं, जिन पर Kiss की क्रिया की जा रही है. ऐसे में माना जाता है कि Kiss की शुरुआत भारत से ही हुई होगी. बाद में प्राचीन ग्रीक भारत आए और लौटते समय Kiss के कंसेप्ट को अपने साथ ले गए. इसी के बाद यह पूरी दुनिया में फैला होगा. अब भले ही Kiss को प्यार और रोमांस का प्रतिक माना जाता हो, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. मध्याकालीन यूरोप में इसे ग्रीटिंग की तरह देखा जाता था, जो छोटे ओहदे वालेां के साथ करते थे. वहीं बराबरी के लोग अपास में  मिलकर माथे या होठों पर Kiss किया करते थे. वहीं गैर बराबरी वालों से मुलाकात के लिए नीचे के ओहदे वाला ही बड़े लोगों के हाथ, पैर या कपड़े को Kiss करता था. इसी के बाद यह और गहराता गया और इंटेस हो गया. इसके बाद Kiss होठों पर प्यार का प्रतिक बन गया. हालांकि फ्रांस Kiss पर अपना ठप्पा लगाता है. उसका दावा है कि Kiss की शुरुआत फ्रांस से ही की गई है. 

लंबी Kiss पर अपनी दावेदारी पेश करते हैं फ्रेंच 

हल्का Kiss धीरे-धीरे काफी लंबी Kiss में बदल गया. इस पर फ्रांस ने अपना दावा किया है. फ्रांस ने Kiss को अपनी डिक्शनरी में भी शामिल किया. साथ ही इसको गलॉश नाम दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले वर्ल्ड वॉर में फ्रांस में समय बिता चुके सैनिकों ने इसका पता लगा लिया. इसके बाद उन्होंने Kiss को फैला दिया. इसी के बाद से पश्चिम के कई देश फ्रेंच किस पर अपनी मुहर लगाते हैं. वे इसका अलग-अलग हवाला भी देते हैं. 

रोमन शासक ने Kiss पर लगा दिया था बैन

रोमन शासक टाइबेरिअस ने एक समय में होठों पर Kiss बैन कर दिया था. इसकी वजह उन्होंने इससे यौन रोग फैलने का डर बताया था. रोमन शासक का राज काफी दूर तक फैला हुआ था. इजीप्ट से लेकर इटली जर्मनी समेत स्विटजरलैंड का बड़ा हिस्सा उनके कब्जे में था. इन इलाकों में Kiss पर रोक लगा दी गई. इसी के बाद गाल पर Kiss का चलन आया होगा. यह धीरे-धीरे पश्चिमी इलाकों में पूरी तरह से फैल गया. इसी के बाद Kiss पर रोक लगा दी गई थी. सरकार ने इस पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया था. 

अमेरिका में खुलेआम Kiss करना माना जाता था गलत

अमेरिका जैसे देश में जहां आज किस को लेाकतांत्रिक माना जाता है. वहीं एक समय था, जब अमेरिका में भी किस को शिष्टाचार से बाहर माना जाता था. यहां खुलेआम Kiss पर रोक थी. उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति बैड मैनर्स ने Kiss को बैड मैनर्स यानी बुरी आदतों की लिस्ट में रखा था. यह बात एक मैगजीन में भी स्पष्ट की गई है. 

1925 में अमेरिका में लगा था Kiss पर बैन 

आज सालों पहले 1925 में पहली बार अमेरिका में Kiss पर बैन लगा था. यह कुछ अगले सालों के लिए जारी रहा था. ​इस पर अमेरिकी एंथ्रोपोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने कई सालों तक रिसर्च भी की थी. जिसमें करीब 46 प्रतिशत लोगों ने Kiss को रोमांस से जोड़ा था. वहीं 54 प्रतिशत लोगों ने इसे एक आम चीज बताया था. उन्होंने कहा था कि इसमें कुछ खास नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kiss day 2023 date history significance celebrations of 7th day of valentine week first kiss in world
Short Title
किसने और क्यों लिया था पहला Kiss, दुनिया भर में इससे जुड़े हैं कई रोचक किस्से
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kissing History
Date updated
Date published
Home Title

किसने और क्यों लिया था पहला Kiss, दुनिया भर में इससे जुड़े हैं कई रोचक किस्से