क्या यह मुमकिन है कि कोई शख्स अपने बढ़े हुए नाखून की वजह से बहरा हो जाए? अगर आपका जवाब 'ना' है, तो आइए मिलवाते हैं आपको उस शख्स से जो इस परेशानी का शिकार हुए. इतना ही नहीं वे अपने उस हाथ से लाचार भी हो गए जिनके नाखून बढ़े हुए थे.

इस शख्स का नाम है श्रीधर चिल्लाल. साल 1937 के जनवरी महीने की 29 तारीख को इनका जन्म पुणे में हुआ था. इनके बाएं हाथ के सारे नाखूनों की कुल लंबाई 909.6 सेंटीमीटर (358.1 इंच) थी. यानी तीमंजिला इमारत के बराबर. चिल्लाल के अंगूठे का नाखून सबसे लंबा था. इसकी लंबाई 197.8 सेंटीमीटर (77.87 इंच) थी. दरअसल, चिल्लाल ने 1952 से अपने बाएं हाथ के नाखून काटने बंद कर दिए थे. इनके नाखूनों की लंबाई ने इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था.

66 बरस बाद पावर कटर से काटे गए चिल्लाल के नाखून.
66 बरस बाद पावर कटर से काटे गए चिल्लाल के नाखून.

लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने वाले नाखूनों ने चिल्लाल को अपाहिज कर दिया. नाखूनों के वजन के कारण उनकी उंगलियां विकृत हो गईं, बाएं हाथ ने काम करना बंद कर दिया. नाखूनों के वजन से उनके बाएं हाथ की नसें क्षतिग्रस्त हो गईं और उनके बाएं कान में बहरापन आ गया.

नाखून कटने के बाद बाएं हाथ की अंगुलियों की हालत.
नाखून कटने के बाद बाएं हाथ की अंगुलियों की हालत.

आखिरकार आज से ठीक 7 बरस पहले 11 जुलाई 2018 को चिल्लाल ने न्यूयॉर्क शहर के 'रिप्ले बिलीव इट ऑर नॉट!' संग्रहालय में एक पावर कटर से अपने नाखून कटवाए. उनके ये नाखून 66 बरस से उनकी अंगुलियों में बढ़ रहे थे. अब उनके तीन नाखून नीदरलैंड के एम्स्टर्डम स्थित संग्रहालय में सुरक्षित रखे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Interesting Fact An Indian became deaf because of nails omg story
Short Title
Interesting Fact: वह भारतीय जो नाखून के चक्कर में हो गया बहरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अपने नाखूनों का प्रदर्शन करते पुणे के श्रीधर चिल्लाल.
Caption

अपने नाखूनों का प्रदर्शन करते पुणे के श्रीधर चिल्लाल.

Date updated
Date published
Home Title

Interesting Fact: वह भारतीय जो नाखून के चक्कर में हो गया बहरा

Word Count
275
Author Type
Author