डीएनए हिंदी: खराब लाइफस्टाइल और खानपान के चलते हाईबीपी (High Blood Pressure) की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यह समस्या ज्यादातर खराब डाइट, स्ट्रेस और मोटापे पर होती है. एक बार बीपी की समस्या होने पर यह लगातार अप और डाउन होना शुरू हो जाता है. इसके कई लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं जैसे सांस फूलना, एंग्जायटी, चिड़चिड़ापन और गुस्सा. यह तो सभी को पता है, लेकिन अलावा भी हाईबीपी के तीन ऐसे लक्षण हैं जो शरीर को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन्हें अनदेखा जीवन पर भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं इसके लक्षण और नुकसान

धुंधला दिखने की समस्या 

जब हमारी नजरों से अचानक धुंधला दिखने लगता है तो हम सोचते हैं कि नजर कमजोर होने या फिर आंखों की किसी समस्या की वजह से ऐसा हुआ है, लेकिन इसका कारण हाई बीपी हो सकता है. क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर होने पर आपकी आंखों में मौजूद रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाता है. इससे रेटिनोपैथी भी करते हैं. इससे धुंधला दिखने लगता है. इतना नहीं आपकी आंखों को और भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. 

सिरदर्द 

हाई ब्लड प्रेशर की वजह से गुस्सा ही नहीं सिर में दर्द भी होता है. यह दर्द धीरे धीरे बढ़ने लगता है. यह सीधे आपके दिमाग की नसों पर दबाव बनाता है, जिसे कई बार दिमाग की नसें फट जाती है. ऐसी स्थिती में मौत और पैरालिसिस का खतरा बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए सिर के दर्द को इग्नोर न करें. दर्द होते ही डॉक्टर से परामर्श लें. 

हाई बीपी से नाक में आने लगता है खून 

हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की वजह से नाक में खून बहना शुरू हो जाता है. ये हाइपरटेंसिव क्राइसिस हो सकता है. यह अचानक भी होता है. ऐसे में जब भी नाक से खून आए तो तुरंत गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
high blood pressure causes and symptoms headache blurred vision and nose bleeding
Short Title
सर्दी में बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें हाई बीपी के ये 3 लक्षण, बेहद गंभीर होते हैं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
High BP
Date updated
Date published
Home Title

सर्दी में बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें हाई बीपी के ये 3 लक्षण, बेहद गंभीर होते हैं संकेत