डीएनए हिंदी: किचन में मौजूद तवा जिसमें हम रोटी-पराठा इत्यादि बनाते हैं, उसे साफ रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर तवे पर अगर जंग लग जाए या फिर काला पड़ जाए तो उसकी गंदगी खाने के साथ सीधा शरीर के अंदर प्रवेश कर जाती है. जिससे पेट से जुड़ी कई समस्याओं का सामना (Easy Kitchen Hacks) करना पड़ सकता है. इसके अलावा इसपर कार्बन की परत जमने से रोटी सेकने में मुश्किलें आती है और गैस भी ज्यादा खर्च होता है. वैसे तो रोटी पकाना भी अपने आप में एक मुश्किल काम है, लेकिन अगर तवा भी साथ न दे तो इस मुश्किल में और ज्यादा इजाफा हो जाता है.
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जिसकी मदद से (Tawa Cleaning Tips) आप आसानी से तवा साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो आइए जानते हैं इस खास नुस्खे के बारे में..
इस वजह से गंदे हो जाते हैं तवे
दरअसल लोहे तवे पर जब हम पराठे या ऑमलेट पकाते हैं तो इसमें तेल और चिकनाई जमने लगती है चूंकि ये तेज आंच पर सिंकता है तो कालापन और जंग वक्त के साथ और भी सख्त हो जाता है, ऐसा नमी के कारण भी हो सकता है. ऐसे में इसे साफ करने के लिए आमतौर पर हम डिटरजेंट या साबुन की मदद लेते हैं, लेकिन इससे तवा पूरी तरह साफ नहीं होता और फिर हर दिन इसपर जरा जरा सी गंदगी जमने लगती है.
यह भी पढ़ें- Home Cleaning Tips: इन 10 तरह के जिद्दी स्टेन को झट से साफ करेंगी घर में पड़ी ये चीजें, चमक जाएगा को
तवा साफ करने की ट्रिक
सामग्री
- गर्म पानी
- 1 नींबू
- 1 चम्मच नमक
यह भी पढ़ें- टाइल्स पर लगे जिद्दी काले-पीले दाग चुटकियों में होंगे ऐसे साफ, नए जैसा चमक जाएगा बाथरूम
इस तरह करें साफ
-सबसे पहले अगर तवे पर कुछ भोजन चिपका है तो इसे रगड़कर धो लें और फिर अलग कर दें.
-फिर नमक लें और तवे में अच्छी तर फैला दें और फिर 15 मिनट तक के लिए ऐसे ही धोड़ दें.
-इसके बाद तावा को डिशवाश और गर्म पानी की मदद से साफ कर लें.
-इसके अलावा आप चाहें तो नमक और बेकिंग सोडा को भी मिलाकर तवा साफ कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लोहे का तवा पड़ गया है काला? अपनाएं ये आसान ट्रिक, चुटकियों में हो जाएगा पहले जैसा चकाचक