Tips for hair length: आजकल की भागती जिंदगी के बीच हेल्दी लाइफस्टाइल जैसे दूर की बात हो गई. लंबे घंटों बैठकर काम करना और उसमें खुद की केयर कर पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन कहते हैं अगर सेहत नहीं तो कुछ नहीं. मतलब अगर शरीर स्वस्थ नहीं तो कोई धन नहीं. इसलिए जरूरी है कि शरीर के हर अंग को निखारा जाए. आज हम बात कर रहे हैं खूबसूरती को बढ़ाने वाले बालों की.
लंबे खूबसूरत बाल हम सभी की चाहते होते हैं. लड़के हों या लड़कियां बाल तो सभी को चाहिए. गंजा रहना शायद ही कोई पसंद करता है. कुछ लोग बालों को लंबा करने के लिए बहुत से उपाय करते हैं. दवाएं खाते हैं, महंगे मेडिकेशन करवाते हैं लेकिन फिर भी फायदा नहीं होता. इस सब के बीच आपने ऐसे भी लड़के-लड़कियां देखें होंगे जो गीले बालों में ही तेल लगाना पसंद करते हैं. अब सवाल ये है कि सूखे बालों में तेल तो सभी लगाते हैं लेकिन गीले बालों में तेल लगाने से क्या होता है?
गीले बालों में तेल लगाने से क्या होता है?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वैशाली में वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर गणेश पांडे का कहना है कि गीले बालों में तेल लगाने से बालों को न्यूट्रीशन मिलता है. साथ ही स्किन के पोर्स खुलते हैं जिससे बालों की जड़ों में तेल लगाने से बालों को फायदा होता है. बालों की चमक बनी रहती है. तो वहीं, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि गीले बालों में तेल लगाने से इमल्शन बनता है. जिससे इमल्शन से पानी तेल से मिक्स हो जाता है जिससे बाल चिपके रहते हैं. इमल्शन बनने की वजह से स्कैल्प को भी नमी मिलती रहती है और बाल स्मूद बने रहते हैं, जिसकी वजह से बाल हेल्दी रहते हैं.
गीले बालों में तेल लगाएं या नहीं?
ज्यादातर विशेषज्ञों की राय है कि गीले बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए. गीले बालों में तेल लगाने से बालों की जड़ें कमजोर होती है. वहीं डैंड्रफ, बदबू जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं. तो वहीं, गीले बालों में तेल लगाने से धूल मिट्टी बालों पर चिपक जाती है. गीले बालों में तेल लगाने से बालों के झड़ने की समस्या भी देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें -बाल झड़ने से गंजी हो गई है खोपड़ी, इन 5 पौधों से दूर होगी गंजेपन की समस्या
बालों में तेल कब लगाएं?
आगरा में डर्मेटॉलोजिस्ट डॉ. इशिता राका पंडित का कहना है कि नहाने के तुरंत बाद बालों पर तेल नहीं लगाना चाहिए. तेल हमेशा नहाने से आधा घंटा पहले लगना चाहिए. उसके बाद सिर को धो लें. तो वहीं, आयुर्वेदाचार्य राहुल चतुर्वेदी का कहना जब बालों का पानी झड़ जाए तब तेल लगाएं या जब बाल पूरी तरह से सूख जाएं तब लगाएं. डॉ. राहुल का कहना है कि बालों में तेल हमेशा रात में लगाएं. रात में तेल लगाने से बालों को रात भर सही से पोषण मिल पाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
क्या गीले बालों में तेल लगाने से तेजी से बढ़ती है लंबाई, एक्सपर्ट्स से जानें क्या है सच्चाई?