डीएनए हिंदी: दिवाली आने में बस एक सप्ताह बचा है. ऐसे में घरों में सफाई अभियान भी जोरों पर है. आखिर दिवाली से पहले घर के हर हिस्से की सफाई करना जरूरी भी तो है. अब समय कम है और सफाई का काम ज्यादा है तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप बहुत ही स्मार्ट तरीके से इस मुश्किल सफाई अभियान को आसान बना सकते हैं.

1. सबसे पहले बनाएं एक लिस्ट
एक ही दिन में पूरे घर की साफ-सफाई नहीं हो सकती.
इसलिए सबसे पहले एक लिस्ट बनाएं. जहां ज्यादा सफाई की जरूरत है उस हिस्से से पहले सफाई करें. इसी तरह जहां सबसे कम जरूरत है वहां सबसे बाद में सफाई करें.

ये भी पढ़ें- Bathroom Cleaning: चुटकी में चकाचक हो जाएगा बाथरूम, ये 5 टिप्स कर देंगे ऐसा कमाल

2. शुरुआत करें छत और पंखों से
अब जब आप एक-एक करके हर हिस्से की सफाई शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले दीवारों और छत की सफाई करें. पंखे साफ करें. इसके बाद फर्श और नीचे रखी चीजें साफ करें.

3.  खिड़कियां और ग्रिल
छत और पंखों के बाद ग्रिल और खिड़कियां जरूर साफ करें. हर रोज घर की जो साफ-सफाई होती है उसमें दरवाजे, खिड़कियां और ग्रिल इत्यादि साफ नहीं हो पाते. इन पर सबसे ज्यादा धूल और मिट्टी होती है. 

ये भी पढ़ें- Global Handwashing Day: जानें क्यों जरूरी है हाथ धोना, इन नेचुरल चीजों से बनाएं बेहतरीन हैंडवॉश

4. गैरजरूरी सामान हटा दें
कई बार घर में साल भर ऐसा सामान इक्ट्ठा होता रहता है जिसकी जरूरत खत्म हो जाती है. ऐसे सामान को सफाई  के दौरान हटा दें. इससे सफाई आसानी से होगी और घर भी ज्यादा स्पेस वाला लगेगा. 

5.  किचन सिंक और बाथरूम बेसिन
सफाई के दौरान अक्सर हम ड्रेनेज, सिंक और नाली इत्यादि की सफाई करना नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये भी बहुत जरूरी है. इस दिवाली की सफाई आप इन चीजों पर जरूर ध्यान दें.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Diwali ki Safai ke tips dos and donts of diwali house cleaning
Short Title
Diwali ki Safai: इन 5 बातों को पढ़ने के बाद शुरू करें घर की साफ-सफाई, जल्दी निपट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diwali Cleaning Tips
Caption

Diwali Cleaning Tips

Date updated
Date published
Home Title

घर की साफ-सफाई से पहले पढ़ लें ये 5 टिप्स, जल्दी निपट जाएगा मुश्किल काम