डीएनए हिंदी : वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट(Money Plant Vastu Tips) घर में धन का रास्ता खोलने वाला पौधा कहा जाता है. माना जाता है कि ज्यों-ज्यों इसके पत्ते ऊपर की ओर बढ़ते हैं, वैसे ही घर में धन बढ़ने के साथ साथ परिवार के लोगों की किस्मत भी चमकने लगती है. आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य के अनुसार मनी प्लांट औऱ दूध के बीच एक खास कनेक्शन है जिसे जानने के बाद आप फायदे में ही रहेंगे.
आचार्य जी का कहना है कि अगर आप लगातार असफलता का सामना कर कर के थक चुके हैं तो कुछ टिप्स आपको ज़रुर सफल बना सकते हैं. जानिए वास्तु और मनीप्लांट से जुड़ी कौन सी बातें बता रहे हैं ज्योतिष एक्सपर्ट?
चोरी से और कांच की बोतल में न लगाएं मनीप्लांट
सफलता पाने के लिए इस बात का हमेशा ध्यान रखे की मनी प्लांट(Money Plant Vastu Tips) को कभी कांच की बोतल में या चोरी करके नहीं लगाना चाहिए.
अगर आप अपनी कोई इच्छा पूरी करना चाहते है तो रोज मनीप्लान्ट के पौधे में कच्चा दूध चढ़ाकर अपनी मनोकामना बोले, ऐसा करने से बहुत जल्दी ही आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी.
रस्सी या डंडे के सहारे बांधें
मनी प्लांट(Money Plant Vastu Tips) को पानी देते समय उसमे दूध के कुछ बूंदें जरूर मिलाने चाहिए. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.मनी प्लांट को आप किसी रस्सी या डंडे के सहारे बांधें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और भाग्य में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vastu Tips : मनी प्लांट सच में ला सकता है सुख और पैसा, ज़रूरी है इन नियमों को मानना