डीएनए हिंदी: स्कूलों में एड्मिशन की प्रक्रिया परेशान कर देने वाली होती है. सभी माता पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे से अच्छे स्कूल में जाएं किन्तु इससे पहले माता-पिता स्कूल्स ( Schooling Tips ) पर अच्छी रिसर्च कर लेना चाहते हैं. वह इसलिए क्योंकि विद्यालय या स्कूल वह स्थान है जहां बच्चा अपने लक्ष्य को चुनता है और उसे हासिल करने के लिए ज्ञान हासिल करता है. माता-पिता ( Parenting Tips ) से व्यवहारिक शिक्षा मिलने के बाद बच्चाअसल शिक्षा स्कूल में ही हासिल करता है. इसलिए हर समय यही सुझाव दिया जाता है कि अच्छा स्कूल चुनें या अपने बच्चे के लिए कुछ स्कूल्स को चुनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रख लें. इससे माता-पिता की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी और बच्चा भी अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करेगा. आइए जानते हैं कि स्कूल चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान. 

पढ़ाई का सिस्टम ( Study System )

बच्चों को स्कूल भेजने से पहले ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि जिस स्कूल में बच्चा जाने वाला है उसके पढ़ाई का सिस्टम कैसा है. क्लास का सिस्टम क्या है, होमवर्क किस तरह दिया जाता है या एक्स्ट्रा क्लासेस होती हैं तो किस तरह होती हैं? साथ ही बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे ऐक्टिविटीज पर भी ध्यान दिया जाता है या नहीं, इन सभी बातों को जरूर जान लें.

Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk ने कैसे जुटाया फंड, यहां पढ़िए पूरी कहानी

टीचर्स की जानकारी

एक स्कूल में कैसे टीचर्स हैं इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए टीचर्स के विषय में जानकारी हासिल करने के लिए उसमें पहले से पढ़ रहे बच्चों से या उनके माता-पिता से सभी जरूरी जानकारी ले लें. इससे आप स्कूल के अंदर माहौल जान सकते हैं और अच्छे टीचर्स की तलाश भी कर सकते हैं.

स्कूल की लोकेशन ( School Location ) 

बच्चे का स्कूल लोकेशन काफी होता है. अगर स्कूल के आसपास का माहौल अच्छा नहीं है, तो बच्चे पर उसका गलत असर पड़ सकता है. अगर स्कूल ऐसी जगह पर जहां शोर और हंगामा लगातार रहता है तब भी बच्चे की पढ़ाई में बाधा आ सकती है. इसलिए स्कूल चुनने से पहले लोकेशन के बारे में अच्छी जानकारी ले लें.

High Blood Pressure के ये लक्षण करेंगे आपको बीमारी से सचेत

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Student Education Tips Parents should keep these things in mind while choosing a school
Short Title
Student Education Tips: स्कूल चुनते समय माता-पिता इन बातों का रखें ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
parenting tips, Student Education Tips, Study System, School Location, School Related Tips, Schooling Tips
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Student Education Tips: स्कूल चुनते समय माता-पिता इन बातों का रखें ध्यान