डीएनए हिंदीः इस साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने ब्रिटिश सिंहासन पर 70 साल पूरे कर लिए हैं. वो इस अभूतपूर्व मील के पत्थर को हासिल करने वाली 1,000 से अधिक वर्षों के इतिहास में पहली ब्रिटिश सम्राट बनी हैं. इस ऐतिहासिक घटना को मनाने और रानी की विरासत का सम्मान करने के लिए टॉयमेकर मैटल (toymaker Mattel) ने उनके सम्मान में एक ट्रिब्यूट कलेक्शन बार्बी डॉल (Barbie doll) जारी की है. 

ट्रिब्यूट कलेक्शन बार्बी डॉल 
बार्बी के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि "बार्बी ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राट, महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जश्न में बनाई गई हैं. इनके असाधारण शासन ने उन्हें कर्तव्य के प्रति अथाह समर्पण और सेवा के जीवन के साथ देखा है.  70 साल की सेवा तक पहुंचने के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय प्लेटिनम एनिवर्सरी मनाने वाली पहली ब्रिटिश सम्राट बन गईं. 

ये भी पढ़ेंः Folk & Nature : भारत में लोक गीतों में भरा पड़ा है पक्षी प्रसंग़

जानिए बार्बी की ड्रेस के बेरे में
एक रिपोर्ट के अनुसार, “बार्बी का गाउन उनके द्वारा पहनी जाने वाली किसी एक पोशाक की काॅपी नहीं है. बल्कि ये गाउन एलिजाबेथ की शैली और रंग से प्रेरित है. यदि आप उनकी फोटो या महत्वपूर्ण अवसर के कपड़े दखेंगे तो पाएंगे कि उनके वस्त्रों की एक शैली और रूप है. वो हमेशा सफेद या एक बहुत ही सरल से डिजाइन वाले वस्त्र पहनती हैं और इस बात को ध्यान में रखकर ही बार्बी के कपड़े डिजाइन किए गए हैं."

ये भी पढ़ेंः Chetan Bhagat Birthday: जानिए कैसे एक बैंकर बना बेस्ट सेलर?

75 डॉलर की है खूबसूरत बार्बी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है जब बार्बी ने किसी जीवित महारानी जैसी गुड़िया बनाई है. पहले, महारानी एलिजाबेथ I और मैरी एंटोनेट जैसे ऐतिहासिक रॉयल्स की गुड़िया तैयार की जाती थीं. जून की शुरुआत में आधिकारिक प्लेटिनम जुबली समारोह से पहले बार्बी को लंदन के स्टोर हैरोड्स, सेल्फ्रिज और हैमलीज़ में बेची जाएगी. बार्बी की कीमत 75 डॉलर बताई जा रही है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
queen elizabeth ii barbie doll platinum jubilee photograph tribute by toymaker Mattel
Short Title
Queen Elizabeth II के सम्मान में बनाई गई ट्रिब्यूट कलेक्शन बार्बी डॉल, देखिए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: twitter/ANI
Date updated
Date published