डीएनए हिंदी: हाल ही में मशहूर हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने एक वीडियो में बताया था कि उनके चेहरे का आधा हिस्सा पूरी तरह पैरालाइज हो गया है. वीडियो में उन्होने बताया कि वे एक दुर्लभ बीमारी की चपेट में आ गए हैं जिसकी वजह से उनकी एक तरफ की आंख सही तरह से नहीं खुल पा रही है और आधा चेहरा पैरालिसिस का शिकार हो गया है. आइए जानते हैं किन-किन कारणों से होता है फेशियल पैरालिसिस.
बेल्स पाल्सी भी होता है एक तरह का Facial Paralysis
जस्टिन बीबर को रामसे हंंट सिंड्रोम हुआ है. यह एक तरह का फेशियल पैरालिसिस (Facial Paralysis) है. इस तरह की एक अन्य बीमारी बेल्स पाल्सी होती है. इस बीमारी को फेशियल पाल्सी या 'चेहरे का लकवा' भी कहते हैं. इस बीमारी में अचानक चेहरे की मांसपेशियों में हरकत बंद हो जाती है और चेहरे पर लकवा मार जाता है. बता दें हर साल करीब 5,000 में से एक व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में आ जाता है. बेल्स पाल्सी के अधिकांश मामले अस्थायी होते हैं जिनमें कुछ हफ्तों के भीतर ही सुधार दिखाई दे जाता है.
बेल्स पाल्सी (Facial Paralysis) के कारण
विशेषज्ञों के अनुसार बेल्स पाल्सी बीमारी में सांतवीं मस्तिष्क तंत्रिका सूज जाती है जिस वजह से चेहरे पर कमजोरी महसूस होती हैं. अगर इस तंत्रिका को अधिक नुकसान पहुंचता है तो इससे चेहरे की मांसपेशियां काम करना बंद कर देती हैं और लकवा मार जाता है.
बेल्स पाल्सी के होने का एक स्पष्ट कारण नहीं है. यह बीमारी हर्पीस, चिकन पॉक्स जननांग वायरस, रामसे हन्ट वायरस, इंफ्लूएंजा बी जैसे वायरस के कारण होता है. बता दें कि जस्टिन बीबर भी रामसे हन्ट वायरस की चपेट में आए हैं.
Parkinson's: क्या होता पार्किंसंस, जानें इस रोग के लक्षण और इलाज
क्या है बेल्स पाल्सी (Facial Paralysis) के लक्षण?
बेल्स पाल्सी बीमारी में चेहरे के एक तरफ अचानक कमजोरी महसूस होने लगती है. कभी-कभार आंखों में जलन भी होती है. इस बीमारी में मुंह के तरफ से लार भी टपकता है, साथ कान के आसपास और अंदर के हिस्से में दर्द महसूस होता है.
किस तरह करें बेल्स पाल्सी (Facial Paralysis) का इलाज
सही इलाज से कुछ ही हफ्तों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल जाते हैं. ऐसे में अगर व्यक्ति को कोई भी लक्षण महसूस होता है तो उसे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इस बीमारी का इलाज एक जैसा नहीं रहता है. फेशियल पैरालिसिस का कारण अगर वायरस है तो डॉक्टर एंटी-वायरल दवाएं, स्टेरॉयड और फिजियोथेरेपी की मदद से आपका उचार करेगा. चेहरे को ठीक करने के लिए योग को भी बहुत कारगर माना गया है.
Video : Justin को मारा लकवा, नहीं झपका पा रहे पलकें, जानें किस बीमारी से हुए ग्रसित
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Facial Paralysis के शिकार होते हैं हर साल 5,000 लोग, ऐसी ही बीमारी रामसे हंंट सिंड्रोम से ग्रसित हुए Justin Bieber