डीएनए हिंदी: क्या आप भी अपने झड़ते और सफेद बालों से परेशान हो चुके हैं? क्या आपके बाल भी हर वक्त झड़ते और उलझ जाते हैं? क्या आपके बालों की चमक अब जा चुकी है? अगर इन सब सवालों का जवाब है हां तो आपको बता दें ये नतीजा है उन बाजार के शैंपू को यूज करने का जो आप अपने बालों पर लगाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे हर्बल शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बालों से जुड़ी हर समस्या का समाधान है. इसका जिक्र आयुर्वेद में भी किया गया है और इस शैंपू को घर पर बनाना बेहद आसान है. खास बात तो यह है कि यह शैंपू हर्बल चीजों से बनता है जिसकी वजह से आपके बालों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता. तो आइए जानते किस तरह से अब घर बैठे शैंपू को बना सकते हैं.

शैंपू बनाने के लिए जरूरी चीजें:
-250 ग्राम आंवला 
-250 ग्राम रीठा 
-250 ग्राम शिकाकाई 
-1 लोहे की कढ़ाई
-थोड़ा सोप बेस झाग के लिए

शैंपू को बनाने के लिए लोहे की कढ़ाई में रात भर रीठा, आंवला और शिकाकाई को एक साथ मिलाकर भिगोने के लिए रख दें. अगली सुबह कढ़ाई में मौजूद इन चीजों को उबालें और ध्यान रखें कि पानी केवल डेट(1.5 ltr) लीटर ही होना चाहिए. इस पानी को तब तक उबालें जब तक कि एक डेढ़ लीटर से आधे लीटर(500ml) तक नहीं हो जाता.  अब आप इस मिक्चर को छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें. अगर आप चाहें तो इस पेस्ट में शैंपू जैसी झाग लाने के लिए थोड़ा लिक्विड सोप बेस मिला सकते हैं. 

कैसे करें इस्तेमाल?
जब आपका यह मिश्रिण तैयार हो चुका है तो आइए जानते हैं कैसे इसका इस्तेमाल करना है. आप रोजाना नहाने से पहले इस शैंपू को अच्छी तरह से जड़ों और हेयर लेंथ पर अप्लाई करें. इसके बाद में आप गुनगुने पानी से अपना सिर धो सकते हैं. इस शैंपू के इस्तेमाल से आप देखेंगे कि थोड़े ही दिनों में आपके बाल शाइनी, काले, घने और लंबे हो जाएंगे साथ ही सफेद बालों की समस्या भी खत्म हो जाएगी. हालांकि शैंपू को बनाने में आपको थोड़ी सी मेहनत तो लगेगी पर यकीन मानिए बाजार में मिलने वाले केमिकल बेस्ड शैंपू से आपके सिर और बालों को बचाने में ये आयुर्वेदिक शैंपू काफी मदद करेगा.
 

ये भी पढ़े: Face Cleansing Tips:  Facewash के समय भूलकर भी ना करें ये गलितयां, वरना स्किन को होगा भारी नुकसान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
natural formula for hair care and ayurvedic shampoo for white hair also how to make your hair black and shiny
Short Title
आपके बालों को काला, मजबूत और घना करेगा ये शैंपू, ऐसे करें घर पर तैयार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ayurvedic shampoo
Date updated
Date published
Home Title

Ayurvedic Shampoo For White Hairs: हफ्तेभर में आपके बालों को काला, मजबूत और घना करेगा ये शैंपू, ऐसे करें घर पर तैयार