डीएनए हिंदी : आपकी राशि आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है. क्या आप जानते हैं, आपकी राशि के ज़रिए यह जानकारी भी मिल सकती है कि आप कितने रोमांटिक हैं और पार्टनर के साथ आपकी सेक्सुअल कॉम्पैटिबिलिटी कैसी है? वास्तव में कुछ राशि के लोगों सेक्स ड्राइव (Sex Drive)अन्य राशियों की तुलना में बेहतर होती है, साथ ही वे अच्छे पार्टनर होते हैं. जानिए कौन-कौन सी राशि प्यार को लेकर अव्वल नंबर है?

 
मेष - राशि चक्र की पहली राशि मेष, प्यार के मामले में भी टॉप पर है. माना जाता है कि इस राशि के लोग आमतौर पर प्यार और सेक्स(Sex Drive) दोनों मामले में बेहतरीन होते हैं. इनका साथ भुलाए नहीं भूला जा सकता है. 


मीन - इस राशि के पुरुषों को अक्सर 'सेक्स गॉड' का खिताब दिया जाता है. नए तरीक़े और नई चीज़ो को जानना, उन्हें ट्राई करना इन राशि के लोगों को विशेष रूप से पसंद होता है.  माना जाता है कि इस राशि के लोग अपने पार्टनर को सबसे शानदार तरीके से orgasm दिलवाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि पार्टनर उनके साथ बेहद कम्फर्टेबल महसूस करते हैं. 


कन्या -  कन्या राशि के लोगों को बेडरूम का बेताज बादशाह(Sex Drive) कहा जाता है. इस राशि के जातक काफ़ी प्रयोगवादी होते हैं. इनका प्रयोगवादी होना की पार्टनर को ख़ुश और संतुष्ट बनाता है. 

ये भी पढ़ेंः Health को लेकर भारतीय हुए जागरूक, हाथ  धोने से लेकर Contraceptive  इस्तेमाल तक की आदत बदली : NFH Survey 


 कर्क - सेक्स और प्यार को भावना से जोड़कर देखने वाले होते हैं कर्क राशि के लोग. हालांकि वे सेक्स के लिए तभी तैयार होते हैं जब ख़ूब प्यार में होते हैं पर जब वे खुलते हैं तो उनके लेवल को मैच कर पाना मुमकिन नहीं.  वे अपनी इच्छाओं को लेकर भी मुखर होते हैं. 


 मकर - शनि इस राशि के देव हैं. शनि जब खुश होने और करने पर आते हैं, उन जैसा कोई नहीं होता है. मकर राशि के लोग ठीक वैसे ही प्यार और सेक्स के मामले में होते हैं. 
वृश्चिक - 'सेक्स साइन' की उपाधि किसी राशि को मिली है तो वह वृश्चिक है. बेहद सेंसुअल माने जाने वाले वृश्चिक काफी उंचे मानदंड बनाते हैं और उनके साथ ही अंतरंग हो पाते हैं जो उन्हें सच में पसंद आते हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
know which zodiac sign has strongest sex drive
Short Title
Sex Drive : इन राशियों के लोग होते हैं बेहद रोमांटिक,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

 Sex Drive : इन राशियों के लोग होते हैं बेहद रोमांटिक, अच्छे से जानते हैं अपने पार्टनर को ख़ुश करना