डीएनए हिंदी : बेंगलुरु की अभिनेत्री चेतना राज की मौत फैट फ्री सर्जरी के कॉम्प्लीकेशन की वजह से हो गई. चेतना की असमायिक मौत ने इस इंडस्ट्री पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. लिपोसक्शन या फैट सर्जरी से यह कोई पहली मौत नहीं हुई है. इससे पहले भी अभिनेत्री आरती अग्रवाल की मौत लिपोसक्शन सर्जरी की वजह से हो चुकी थी. 
शो बिजेनस सहित कई तरह के पेशे में फिटनेस बेहद ज़रूरी मांग है. इस फिटनेस को अक्सर दुबले शरीर का समानार्थी मान लिया जाता है. कई बार दुबलापन की चाहत लिए लोग शॉर्टकट अपनाने के चक्कर में फैटफ्री सर्जरी या लिपोसक्शन का सहारा लेते हैं. यह स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक है, इस पर  डीएनए हिंदी ने बीएलके हॉस्पिटल के बैरिएट्रिक सर्जन डॉ दीप गोयल से बात की और जानने की कोशिश की. 

क्या है Fat Free Surgery 
फैट फ्री सर्जरी(Fat Free Surgery) या लिपोसक्शन शरीर के किसी ख़ास हिस्से में जमा एक्स्ट्रा फैट हटाने के लिए की जाने वाली सर्जरी है. इसे कमर, पेट, जांघ आदि जगहों पर किया जाता है.


क्या इस सर्जरी से जान भी जा सकती है? 
डॉ दीप गोयल के मुताबिक लिपोसक्शन सर्जरी(Liposuction Surgery) शरीर के हिस्सों की चर्बी कम करने के लिए की जाती है. इस सर्जरी में फैट यानी चर्बी को सक्शन ट्यूब लगाकर काटा जाता है, और घटाया जाता है. ऐसे में फैट के कुछ हिस्से फेफड़ों में जमा हो जाते हैं जिससे रुकावट आती है और हार्ट अटैक आ सकता है.  
इस सर्जरी में कॉम्लिकेशन का खतरा रहता है - ज्यादा खून बहना, पस हो जाना और इंफेक्शन का खतरा भी बना रहता है.  इसीलिए ऐसे प्रोसीजर क्लीनिक या छोटे सेंटर में नहीं करने चाहिए. आईसीयू, वेंटिलेटर और क्रिटिकल केयर वाले सेंटर्स में ऐसे प्रोसीजर होने चाहिए.

Monkeypox : होमोसेक्सुअल लोगों को अधिक alert रहने की सलाह 


फैटफ्री सर्जरी के बाद कैसे रखें ध्यान 
लिपोसक्शन सर्जरी के बाद प्रोटीन रिच खाना खाने की सलाह दी जाती है. इससे जल्दी सुधार होता है. विटामिन सी वाले फल और सब्ज़ी भी लिपोसक्शन सर्जरी के बाद खाने की सलाह दी जाती है. भावी नुकसान से बचाने में विटामिन बी 12 और आयरन रिच फ़ूड भी सक्षम हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
fat free surgery liposuction can be fatal if these things are not taken care of
Short Title
Fat Free Surgery के बाद ज़रूरी है कुछ चीज़ों का ध्यान रखना, नहीं तो जा सकती है जान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांंकेतिक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

Fat Free Surgery के बाद ज़रूरी है कुछ चीज़ों का ध्यान रखना, नहीं तो जा सकती है जान