डीएनए हिंदी : शादी के मौसम की शुरुआत होते ही तैयारियों की बरसात हो जाती है. लहंगे-शेरवानी से लेकर शादी के लड्डू तक हज़ारों काम होते हैं. सब कुछ एकदम साफ़ ढंग से और पर्फेक्ट्ली हो, सबसे बड़ी ख़्वाहिश यही रहती है. बजट के बिगड़े बिना अगर बेस्ट मिल जाए तो बात ही क्या. तैयारियों के साथ अगर आप कर रहे हैं न्योते के बारे में विचार तो दिल्ली का चावड़ी बाज़ारChawri Bazar) आपकी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है. इसे देश की उन चुनिंदा मार्केट में गिना जाता है जहां सबसे सस्ते और सबसे ट्रेंडी शादी कार्ड(Wedding Card) आसानी से मिल जाते हैं.
7-8 रूपये से शुरू होती है शादी कार्डों की रेंज
दिल्ली के इस बाज़ार में शादी कार्ड न केवल बेहद ख़ूबसूरत होते हैं बल्कि बेहद सस्ते भी मिल जाते हैं. 7-8 रूपये प्रति यूनिट की दर से शादी के कार्ड बखूबी उपलब्ध होते हैं. बहुत ट्रेंडी कार्ड भी अधिक महंगे नहीं होते हैं. हालांकि 200-300 के रेंज तक की कार्ड भी उपलब्ध होती है. चावड़ी बाज़ार(Chawri Bazar) के सत्ते वाली गली में स्थित होलसेल कार्ड के विक्रेता गोगिया क्रिएशन के मालिक सौरभ गोगिया बताते हैं कि 8 रूपये में अच्छे और सुन्दर दिखने वाले कार्डों की रेंज शुरू हो जाती है.
साल दर साल बदलता है ट्रेंड
बदलते हुए फैशन के साथ शादी कार्ड्स के लुक और फील में भी बदलाव आता रहता है. गोगिया क्रिएशन के सौरभ आगे बताते हैं कि "हर साल कस्टमर्स की चॉइस बदल जाती है और ठीक उसी तरह कार्ड्स के डिज़ाइन में भी बदलाव आता रहता है. "
अगर आपने ध्यान दिया होगा, कुछ समय पहले तक चमकीले रंगों के शादी कार्ड का फ़ैशन था वहीं अब हलके पेल रंग के शादीकार्ड अधिक चलन में हैं.
Shadi Season 2022 : जानिए क्यों 3 मई को माना जा रहा है शादी के लिए धाकड़ मुहूर्त
हैंडमेड कार्ड हैं टॉप पर
पिछले कुछ सालों से हैंडमेड और बायो डिग्रेडेबल कार्ड अधिक ट्रेंडिंग हैं. पर्यावरण के प्रति लोगों की सजगता उनके द्वारा चुने गए शादी के कार्ड में भी नज़र आती है. आप भी किसी फंक्शन के लिए हो रहे हैं तैयार और लेना चाहते हैं बजट में बढ़िया शादी कार्ड तो दिल्ली के इस बाज़ारChawri Bazar) की ओर रुख कर सकते हैं.
- Log in to post comments