डीएनए हिंदी: आजकल के बदलते जीवनशैली में खानपान (Ayurveda Health Tips) भी पूरी तरह से बदल चुका है. काम का दबाव इस तरह हमारे सर पर मंडराता है कि हम खान-पान पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में इसका असर शरीर पर पड़ता है जिससे अपच, कब्ज, एसिडिटी जैसी परेशानियां हमें जकड़ लेती हैं. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार व स्वस्थ जीवन शैली होना बहुत जरूरी है. ऐसे में आयुर्वेद (Ayurveda Health Tips) में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं जिनका पालन करने से हम खुदकों स्वस्थ रख सकते हैं. आइए जानते हैं आयुर्वेद के किन नियमों का पालन करने से हम रह सकते हैं निरोग.

अधिक खाने से बचें 

बहुत बार ऐसा होता है कि हम सुबह और शाम का खाना छोड़ देते हैं और रात को जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. ऐसा करने से हमें बचना चाहिए. इससे शरीर में पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है और हम बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए कहा जाता है कि सुबह और दोपहर का खाना अच्छी तरह से करना चाहिए और रात को हल्का भोजन करना चाहिए. 

Ayurveda Tips: ताजा और गर्म भोजन को दे प्राथमिकता

आयुर्वेद ने बताया गया है कि व्यक्ति को ठंडे और बासी भोजन से बचना चाहिए. यह शरीर के मुख्य तीन प्रकृति जैसे वाद, पित्त और कफ का संतुलन बिगाड़ सकता है. इससे बीमार पड़ने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए व्यक्ति को गर्म और ताजा भोजन खाना चाहिए जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Skin Care Hacks: मुंहासे हटाने और स्किन क्लियर रखने में जादुई असर करता है चावल का पानी!

बाहर का खाना अधिक ना खाएं

हमें बचपन से बताया जाता है कि बाहर का खाना शरीर के लिए बुरा होता है. लेकिन फिर भी समय के अभाव के कारण हम ऐसा करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं. आपको बता दें कि बाहर के खाने से हाई ब्लड-प्रेशर, डायबिटीज, दिल की बीमारी जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है. साथ ही मोटापे का कारण भी जंक फूड को ही माना गया है. इसलिए अधिक जंक फूड खाने से जरूर बचना चाहिए.

Ayurveda Health Tips: चीनी की जगह करें गुड़ या नेचुरल स्वीटनर का सेवन

ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अधिक मीठा खाने का शौक होता है. लेकिन अधिक मात्रा में चीनी का सेवन भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को न्योता दे सकता है. इसलिए चीनी की जगह गुड़ या नैचुरल स्वीटनर का सेवन करें. यह आपके पेट के संबंधित सभी परेशानियों को दूर कर देगा. इसके साथ गर्म दूध में गुड़ मिलकर उसका सेवन करने से जुखाम जैसी परेशानी भी दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ेंः Hair Tips: बालों को खराब होने से बचाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 8 Nutrients 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ayurveda health Tips these four rules mentioned in Ayurveda a person can remains healthy
Short Title
आयुर्वेद में बताए चार नियमों को मानने से व्यक्ति रहता है निरोगी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ayurveda tips, Health Tips, Ayurveda Rule Of Eating, Ayurveda Health Tips, Follow Health Tips, Ayurveda Rule, Eating Food, healthy life,आयुर्वेद के नियम, हेल्थ टिप्स, हेल्दी फूड्स
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Ayurveda Health Tips: आयुर्वेद में बताए इन चार नियमों को मानने से व्यक्ति रहता है निरोगी