डीएनए हिंदी: अगर आप नए साल (New Year 2023) पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए भारत के इन दो मिनी स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland) की सैर करना एक बढ़िया ऑप्शन है. ये दोनों हिल स्टेशन भारत के फेमस हिल स्टेशनों में से हैं. यहां पर सिर्फ इंडिया से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं.

इस जगह को मिनी स्विट्जरलैंड (Switzerland) इसलिए कहा जाता हैं क्योंकि यहां की खूबसूरती टूरिस्ट का दिल खुश कर देती है. स्विट्जरलैंड अपनी खूबसूरती के लिए ही दुनिया भर के टूरिज्म प्लेज में सबसे ज्यादा फेमस (Best Tourist Places) हैं. हालांकि आप घूमने के लिए स्विट्जरलैंड (Switzerland) नहीं जा सकते हैं, तो इंडिया में ही औली (Auli Hill) और खज्जियार (Khajjiar) का टूर प्लान कर सकते हैं. सर्दियों के समय यहां पर आप बर्फबारी के नजारों का भी मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Virginity Test: पुरुषों का वर्जिनिटी टेस्ट कैसे होता है? गूगल पर खूब होता है सर्च

उत्तराखंड का औली हिल स्टेशन (Auli Hill Station Uttarakhand)
उत्तराखंड का यह औली हिल स्टेशन समुद्र तल से 3,056 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर एशिया की सबसे लंबी केबल कार भी मौजूद है, जो कि करीब 4 किमी लंबी है. इस केबल कार में बैठकर आप औली के खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं. यह हिल स्टेशन बद्रीनाथ के रास्ते में पड़ता है. यहां पर बर्फ से ढकी पहाड़ की चोटियां देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. यहां की सुंदरता के कारण ही इसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. 

हिमाचल प्रदेश का खज्जियार (Himachal Pradesh Khajjiar)
हिमाचल प्रदेश का खज्जियार बहुत ही सुंदर और शांत वातावरण वाला टूरिस्ट प्लेस है. यहां पर दूर-दूर तक घास के मैदान हैं. इस मैदान में एक खूबसूरत झील भी मौजूद है. आप इस झील के किनारे सुकून से बैठकर अपना समय बिता सकते हैं. अपने परिवार और दोस्तों के लिए घूमने के लिए खज्जियार बढ़िया टूरिज्म प्लेस हैं.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में घूमने की बेस्ट 5 जगह, जहां सस्ते में खूब मजा आएगा

मणिपुर  (Manipur)
पूर्वी भारत भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. भारत के मिनी स्विटजरलैंड लिस्ट में मणिपुर भी शुमार है. यहां के व्यूज भी देखने लायक होते हैं. यहां पर लोकटेक लेके, ईमा मार्केट, मणिपुर स्‍टेट म्‍यूजियम घूमने के लिए बेस्ट हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
3 mini switzerland in india to enjoy new year best place to relax trekking and mountain
Short Title
न्यू ईयर एंजॉय के लिए इंडिया के Mini Switzerland आइए, इससे बेस्ट नहीं कोई और जगह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
New year Tourist Destinations
Caption

न्यू ईयर के लिए ये हैं सबसे बेस्ट टूरिज्म प्लेस

Date updated
Date published
Home Title

न्यू ईयर एंजॉय के लिए इंडिया के Mini Switzerland आइए, इससे बेस्ट नहीं कोई और जगह