डीएनए हिंदी: रमजान शुरू होने वाला है लोग कुर्बानी के लिए बकरे और ऊंट खरीद रहे हैं. इन दिनों कुर्बानी वाले जानवरों की कीमतें काफी बढ़ जाती हैं. इस बीच साऊदी अरब से एक हैरान कर देने वाली कीमत सामने आई है. यहां एक ऊंट इतनी महंगी कीमत में बिका है कि कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. लोग कीमत सुनकर पहले ही दांतों तले अपनी अंगुली दबा रहे हैं. यह दुनिया का सबसे महंगा ऊंट बताया जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ऊंट की बोली 7 मिलियन सऊदी रियाल यानी करीब 14 करोड़ 23 लाख रुपये लगाई गई है.

14 करोड़ रुपये में बिका ऊंट

'गल्फ न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऊंट के लिए सऊदी अरब में सार्वजनिक नीलामी का आयोजन किया गया था. नीलामी का एक वीडियो सोशल मीडियो पर सामने आया है. इसमें पारंपरिक पोशाक पहने एक शख्स माइक्रोफोन के जरिए नीलामी में बोली लगाता दिख रहा है.

बता दें कि ऊंट की शुरुआती बोली 5 मिलियन सऊदी रियाल यानी करीब 10 करोड़ 16 लाख रुपये रखी गई थी. इसके बाद 7 मिलियन सऊदी रियाल पर बोली फाइनल कर दी गई. हालांकि, इतनी ऊंची बोली लगाकर ऊंट खरीदने वाले शख्स का खुलासा नहीं किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऊंट को एक बाड़े में रखा गया है. पारंपरिक पोशाक पहने लोग नीलामी में शामिल दिखाई दे रहे हैं. 

ऊंट की खासियत जान होगी हैरानी

सऊदी अरब में इतनी महंगी कीमत में नीलाम किया गया ऊंट दुनिया के बेहद दुर्लभ ऊंटों में माना जाता है. यह ऊंट अपनी विशेष सुंदरता और अनूठेपन के लिए दुनियाभर में चर्च‍ित है. दुनिया में इस प्रजाति के ऊंट बहुत ही कम हैं. ईद के दिन सऊदी अरब में ऊंटों की बलि दी जाती है. सऊदी अरब में विश्व का सबसे बड़ा कैमल मेला भी लगता है.

यह भी पढ़ें:

1- तीन साल तक जोड़े 1-1 रुपये के सिक्के, खरीद ली ढाई लाख वाली सपनों की Bike

2- चकरा गया सबका दिमाग, इस तस्वीर में लड़की नहीं ढूंढ पा रहे लोग

Url Title
Worlds most expensive camel sold in saudi arabia worth rupees 14 crore
Short Title
14 करोड़ रुपये में बिका दुनिया का सबसे महंगा ऊंट, यहां देखें वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Most Expensive Camel sold in Saudi Arabia
Caption

Most Expensive Camel sold in Saudi Arabia

Date updated
Date published
Home Title

14 करोड़ रुपये में बिका दुनिया का सबसे महंगा ऊंट, यहां देखें वीडियो